शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। आज भी सदन विपक्ष के सवालों से तपने वाला है। PWD, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मुद्दों को सदन में उड़ाकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।
विक्रमादित्य को घेरने का प्रयास
मंडी सदर से BJP विधायक अनिल शर्मा PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने के सवाल पर घेरने वाले है। मंत्री से BJP विधायक अनिल शर्मा ने स्मार्ट सिटी बनाने से संबंधित सवाल पूछ रखा है। ऐसे में मंडी के इस मुद्दे को लेकर विधायक आज विक्रमादित्य से सवाल करते दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की शिप्रा बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट, सच किया बचपन का सपना
आपको बता दें कि विक्रमादित्य सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने का मुद्दा उठाया था। वहीं, अनिल शर्मा ने सदन में सवाल किया है क्या मंडी को PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह स्मार्ट सिटी बनाएंगे या नहीं?
छात्र के मौत का मामला आज सदन में जाएगा
हमीरपुर के एक PG में रह रहे आर्यन नाम के लड़के की मौत का मामला पिछले कई दिनों से गर्माया है। परिजनों ने PG मालिक पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर ऊना से विधायक सत्तपाल सत्ती ने कोचिंग ले रहे छात्र की मौत मामले में चर्चा मांगी है। वहीं, प्रश्नकाल के बाद सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के छोटे से गांव की बेटी आकांक्षा शर्मा भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट
चिंतपूर्णी मंदिर का मामला सदन में गूंजेगा
चिंतपूर्णी मंदिर में बनने जा रहा रज्जू मार्ग का मामला विधायक राकेश कालिया आज सदन में उठाने जा रहे हैं। मायादास सदन के लिए बनाए जा रहे रज्जू मार्ग पर सरकार से प्रश्न किया जाएगा।
वहीं, चौपाल से विधायक बलवीर वर्मा सैज-चौपाल-कुपवी सड़क पर चाननी नाला के पास लैंडस्लाइड से क्षतिग्रस्त हुई सड़को और पुलों का मामला उठाएंगे। लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा बारिश से क्षतिग्रस्त सिस्सू पुल का मामला उठाने वाली हैं।
4 विधायक मानसून से तबाही पर करेंगे चर्चा
इन प्रश्नों के बाद मानसून में हुए नुकसान को लेकर सदन में आज चर्चा होनी है। त्रिलोक जम्वाल, बलवीर वर्मा, सुखराम चौधरी और राकेश जम्वाल सदन का ध्यान मानसून में बारिश से हुई तबाही की ओर लेकर जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि मानसून की तबाही पर चर्चा का दौर जारी है। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और 7 अन्य विधायक इस पर बात कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की कंचन सेना में बनी लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर, मुंबई में देंगी सेवाएं
सदन में आज 66 सवाल हैं लिस्टेड
आपको बता दें कि सदन में आज 66 सवाल लिस्टेड हैं। प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले मल्टी टास्क वर्कर, स्मार्ट सिटी, औद्योगिक इकाइयां, अल्ट्रासाउंड सुविधा, उत्तम प्रजाति की बीज, CT स्कैन, पावर प्रोजेक्ट, सड़क निर्माण, भूमिहीन परिवार, पुल निर्माण, महाविद्यालय की विलय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वेंटीलेटर ऑक्सीजन प्लांट,, आदर्श स्वास्थ्य संस्थान, सड़कों का नुकसान, उठाऊ सिंचाई योजना और बरसात से हुए नुकसान आदि विषय पर सवाल आएंगे।
इसके अलावा कुछ विधेयक भी सभा पटल पर रखे जाएंगे। साथ ही सदन में नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा और नियम-130 के तहत भी प्रस्ताव पर चर्च होगी।