#राजनीति

August 26, 2024

कंगना के बयान से भााजपा ने किया किनारा, कहा-अनर्गल बयान ना दें

शेयर करें:

शिमला। 'पंगा गर्ल' के नाम से मशहुर बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार कंगना के एक बयान ने ऐसी हलचल पैदा कर दी है कि उसकी अपनी ही पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी ने भी कंगना के बयान से खुद को अलग कर लिया है और साथ ही इस अभिनेेत्री को नसीहत तक दे डाली है।

किसान आंदोलन पर बयान देकर पहले भी थप्पड़ खा चुकी है कंगना

दरअसल कंगना रनौत ने एक बार फिर किसान आंदोलन पर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी कंगना किसान आंदोलन पर विवादों के घेरे में रह चुकी है, जिसके चलते ही कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। अब एक बार फिर कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंगना का यह बयान सामने आने के बाद हरियाणा.पंजाब समेत अन्य कई राज्यों में बवाल मच गया और लोग उन्हें जेल भेजने तक की मांग करने लगे हैं।

कंगना से क्यों परेशान हुई भाजपा

कंगना के बयान से मचे घमासान से भारतीय जनता पार्टी भी परेशान हो गई है। अब भारतीय जनता पार्टी ने भी कंगना के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है और मंडी की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आन्दोलन को लेकर की गई टिपण्णी पर एतराज भी जताया है। भाजपा ने सांसद कंगना रनौत को इस तरह की बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए हैं।

कंगना रनौत ने क्या दिया था बयान

कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा था कि जैसा बांग्लादेश में हुआ, वैसा यहां भारत में होते देर नहीं लगती, अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व इतना सशक्त नहीं होता। यहां पर जो किसान आंदोलन हुए, वहां पर रेप हो रहे थे और लोगों को मार कर लाश लटकाई जा रही थीं। जब किसानों के हितकारी बिल वापस लिए गये थे, तब पूरा देश चौंक गया था। वो किसान आज भी वहां बैठे हुए हैं, उन्होंने कभी सोचा ही नहीं कि बिल वापस होगा। वह तो लंबी प्लानिंग करके बैठे थे। इस तरह के षड्यंत्र के पीछे चीन और अमेरिका जैसी विदेशी ताकतें हैं, जो यहां काम कर रही हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर होगी मूसलाधार बारिश, दो दिन का येलो अलर्ट जारी

कंगना कोई भी बयान देने के लिए अधिकृत नहीं

कंगना रनौत के इस बयान के बाद बढ़ रहे विवाद को देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी ने भी कंगना के बयान से किनारा कर लिया है। भाजपा के मीडिया विभाग ने इसको लेकर एक बयान भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि सांसद कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से पार्टी सहमत नहीं है। यह भी पढ़ें: NEET की कोचिंग ले रहा था छात्र- तीसरी मंजिल से गिरा, और… पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को अनुमति नहीं है और न ही वो इस तरह का बयान देने के लिए अधिकृत हैं। पार्टी ने इस तरह का बयान भविष्य में न देने के लिए उन्हें निर्देशित किया है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए संकल्पित हैं।

पंजाब हरियाणा में मच गया था घमासान

कंगना के इस बयान के बाद उसकी जमकर आलोचना हो रही है। विपक्षी नेताओं ने कंगना रनौत पर जमकर हमला बोला है। पंजाब में तो भाजपा सांसद ने भी कंगना रनौत के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने तो यहां तक कह दिया था कि कंगना को दूसरे धर्मों के खिलाफ बोलने की आदत हो गई है। कंगना देश का माहौल खराब कर रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में इन परिवारों को मिलेंगे 1000 रुपए प्रतिमाह, जानें कहां करना होगा आवेदन

भाजपा नेता ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया

पंजाब बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि बीजेपी सांसद कंगना को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। कंगना ने जो बयान दिया है वह उनका निजी मामला है। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। पीएम मोदी किसानों के साथ हैं और किसानों के हित में हैं। पंजाब बॉर्डर स्टेट है और बारूद के ढेर पर है इसलिए इस तरह की टिप्पणियां करना सही नहीं है। यह भी पढ़ें: PG मालिक खाने को लेकर करता था परेशान, पिता ने किया बड़ा खुलासा

कंगना के इस बयान का उसकी फिल्म पर पड़ेगा असर

बता दंे कि मंडी की सांसद कंगना रनौत एक अभिनेत्री भी हैं और उनकी नई फिल्म इमरजेंसी जल्द ही देश भर के सिनेमाघरों मंे रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही कंगना के बयान ने भूचाल ला दिया है। खास कर पंजाब में तो कंगना का जमकर विरोध हो रहा है। ऐसे में इसका असर कंगना की फिल्म पर भी पड़ेगा। कंगना ने खुद ही अपनी मुसीबतों को बढ़ा लिया है। यह भी पढ़ें: बिना वजह ही भीड़ ने 3 युवकों पर बरसाए लात-घूसे, अस्पताल पहुंचने से पहले ही…

कंगना की फिल्म इमरजेंसी सिख विरोधी

कंगना की इस फिल्म का भी विरोध शुरू हो गया है। पंजाब के लोगों ने कंगना की इस फिल्म इमरजेंसी में उन पर सिखों के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं। जिसके चलते यह लोग अब कंगना की इस फिल्म का भी विरोध कर रहे हैं। पंजाब और हरियाणा के लोगों का कहना है कि कंगना की फिल्म में सिख विरोधी और पंजाब विरोधी शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है। कंगना ने जानबूझकर सिखों का चरित्र हरण करने के इरादे से यह फिल्म बनाई गई। जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख