#राजनीति

June 1, 2024

हिमाचल: BJP प्रत्याशियों ने डाला वोट, हैट्रिक लगाने का किया दावा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीट की चार और विधानसभा की छह सीटों के लिए मतदान जारी है। बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मतदान करने के लिए घरों से निकल रहे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों ने भी अपना वोट डाला। इन प्रत्याशियों ने हैट्रिक लगाने का दावा किया है।

BJP प्रत्याशियों ने डाला वोट

कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज, हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर, मंडी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत और शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यपल ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला। यह भी पढ़ें: हिमाचल में मतदाताओं का जोश हाई! वोट डालने के लिए लगी लंबी कतारें बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा, अनुराग ठाकुर का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा, कंगना के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और सुरेश कश्यप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी चुनावी मैदान में हैं।

भ्रष्टाचार में की है डबल पीएचडी

कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगा है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी कर ली है। अब तो कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी जैसी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है। जोकि पूरी दुनिया में अपने दिल्ली शराब घोटाले के लिए मशहूर है।

लाइन में लग कर डाला वोट

वहीं, विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहणी में मताधिकार का प्रयोग किया। आशीष शर्मा ने एक घंटे तक लाइन में लगकर वोटिंग में भाग लिया। मतदान केंद्र से निकलकर उन्होंने जनता से चुनाव के महापर्व में भाग लेने की अपील की। यह भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार, वोटिंग के दिन वेतन समेत मिलेगी छुट्टी

विधानसभा उपचुनाव के लिए की वोटिंग

विधानसभा उपचुनाव में लाहौल-स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा, भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर और आजाद प्रत्याशी व भजपा से बागी नेता रामलाल मारकंडे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने तेलिंग बूथ से मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर ने भी परिवार संग मतदान केंद्र पर मौजूद रहे। आजाद प्रत्याशी रामलाल मारकंडा ने भी मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ दिखे। साभी प्रत्याशियों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आग्रह किया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख