हमीपुर। हिमाचल की हमीरपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता और पांचवी बार सांसद बने अनुराग ठाकुर की साख दांव पर लगी है। भाजपा ने आशीष शर्मा को जीत दिलवाने की जिम्मेदारी अनुराग ठाकुर को सौंपी है। ऐसे में यहां से पांच बार सांसद बने अनुराग ठाकुर के लिए आशीष शर्मा को बड़ी जीत दिलवाना एक चुनौती से कम नहीं है।
आशीष शर्मा को जीत दिलवाने की जिम्मेदारी अनुराग ठाकुर को सौंपी
बता दें कि अनुराग ठाकुर का हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में काफी दबदबा है। भाजपा इसी का फायदा उठाना चाहती है और अनुराग ठाकुर को आशीष शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अगले चार दिन तक अनुराग ठाकुर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में ही रहेंगे और आशीष शर्मा के लिए जगह जगह जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि हमीरपुर सीट से भाजपा ने आशीष शर्मा को टिकट दिया है। आशीष शर्मा का मुकाबला यहां कांग्रेस के डॉ पुष्पिंद्र वर्मा से है।
जयराम को नालागढ़, बिंदल को देहरा की सौंपी कमान
भाजपा ने अनुराग ठाकुर के अलावा पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को नालागढ़ उपचुनाव और डॉ राजीव बिंदल को देहरा का कमान सौंपी है। यह तीनों ही नेता अब उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन तक इन्हीं क्षेत्रों में रहेंगे और जनता से मिलकर अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें : BJP ने साजिश कर हराए थे CM फेस धूमल, अब मेरी सरकार गिराने की रची साजिश
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अनुराग ठाकुर ने नालागढ़ में केएल ठाकुर के पक्ष में भी चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में ना सिर्फ तालाबंदी का काम किया, बल्कि विकास कार्यों को भी पूरी तरह से ठप कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब जब कांग्रेस की सरकार बनती है तो हिमाचल में विकास कार्य ठप हो जाते हैं।
यह भी पढें: आशीष शर्मा को हमने 135 करोड़ का ठेका दिया मगर वो बिक गए: CM सुक्खू
कांग्रेस राज में बढ़ने लगी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार
यही नहीं कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में बरोजगारी दर बढ़ने लगती है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच जाता है। सुक्खू सरकार के राज में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। आज प्रदेश में हर दिन कहीं ना कहीं हत्या की खबर सामने आ रही है। कहीं लूटपाट हो रही है तो कहीं भारी मात्रा में नशा पकड़ा जा रहा है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
यह भी पढ़ें: देहरा को मिल रहा बना बनाया CM, मुंबई-कनाड़ा रहने वालों की बातों में ना आए जनता
10 जुलाई को होगा मतदान
बता दें कि हिमाचल देहरा के अलावा हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं। यहां भाजपा ने पूर्व निर्दलीय विधायकों को ही टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने नालागढ़ और हमीरपुर से अपने पूर्व प्रत्याशियों को टिकट दिया है। जबकि देहरा में सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर पर दांव खेला है। तीनों सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी।