#राजनीति
July 6, 2024
BJP प्रत्याशियों को धमका रहे CM सुक्खू, कह रहे-जीत गए तो काम किससे करवाएंगे
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों में से हमीरपुर सीट पर सबकी नजरें गढ़ी हुई हैं। यहां एक तरफ सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला है, तो दूसरी तरफ पांच बार के सांसद रहे अनुराग ठाकुर के कंधों पर भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलवाने का जिम्मा है। हालांकि पिछले 21 साल से कांग्रेस इस सीट को जीतने के लिए तरस चुकी है। कांग्रेस की अनिता वर्मा ने साल 2003 में अंतिम बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी, उसके बाद से आज तक कांग्रेस इस सीट को नहीं जीत सकी है।
भाजपा ने इस बार अपने प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पांच बार के सांसद अनुराग ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और वह जगह जगह जाकर लोगों से मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सपूत को “शौर्य चक्र” – बूढ़ी मां और पत्नी हो गए निःशब्द
अनुराग ठाकुर जनता से मिलकर जहां भाजपा और आशीष शर्मा की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं सुक्खू सरकार पर भी जमकर बरस रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने स्वाहल और बजूरी में जनसभाओं में सीएम सुक्खू पर डराने धमकाने की राजनीति करने के आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें: नादौन में इनकम टैक्स की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, खंगाले जा रहे दस्तावेज
अनुराग ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने भाषणों में कह रहे हैं कि अगर भाजपा प्रत्याशी जीत भी जाते हैं, तब भी वह काम किससे करवाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री तो मैं ही रहूंगा।
अनुराग ठाकुर ने सीएम के इस बयान को निंदनीय बताया और कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि जीतकर आने वाले भाजपा विधायकों के काम हम करवाएंगे। अनुराग ठाकुर ने का कि कांग्रेस उपचुनाव में केवल दुष्प्रचार कर रही है।
यह भी पढ़ें: जयराम का दावा: तीनों सीटें जीतने के बाद राजनीति में आएगा बड़ा भूचाल
मुख्यमंत्री पहले तो निर्दलीय विधायकों पर बीजेपी में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाते रहे, जो कि पूरी तरह से निराधार हैं। वहीं अब सीएम करोड़ों के ठेके लेने के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस चुनावी मुद्दों पर बात ना करके सिर्फ झूठे आरोप लगा कर जनता की सहानुभूति लेना चाहती है।