ऊना। हिमाचल प्रदेश में रेल विस्तार के लिए गंभीर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर रेलवे से जुड़े विकास कार्यों के विलंब पर खासे नाराज हुए हैं। शनिवार को अनुराग ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता की और तलख तेवरों में अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।
दिशा की बैठक में कार्यों के विलंब पर नाराज हुए अनुराग
अनुराग सिंह ठाकुर रेलवे, स्वास्थ्य व विकास कार्यों से जुड़े कई मुद्दों के विलंब पर नाराज हुए। उन्होंने अधिकारियों की भी जमकर क्लास लगाई और उन्हें खरी खोटी सुनाई। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन में बनकर तैयार हो चुके यात्री आवास को अभी तक शुरू ना करने पर अधिकारियों को घेरा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को भगा ले गया युवक, तलाश में दर-दर भटक रहा पिता
सांसद ने अधिकारियों से पूछा कि क्या डोरमेट्री शुरू कर दी गई है, तो अधिकारियों ने हां में जवाब दिया। लेकिन अनुराग ठाकुर बोले मैं स्वयं वहां गया तो वहां ताला लगा था। ऐसा क्यों वहां यात्री नहीं हैं तो फिर कौन रह रहे हैं। जल्द इसे यात्रियांे की सुविधा के लिए शुरू किया जाए।
अंडरपास में जलभराव पर अधिकारियों से मांगा जवाब
इस दौरान रायपुर रेलवे फाटक और अजनोली रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति पर भी चर्चा हुई और जाम से निजात पाने को ओवरब्रिज या अंडरपास बनाकर समाधान किए जाने की मांग उठाई गई। वहीं जिला में रेलवे की ओर से बनाए गए अंडरपास में बरसात में जल भराव की समस्या पर अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों से सवाल पूछा। अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि अंडर पास बनाते समय इन सब पहलुओं का रेलवे या निर्माण एजेंसी ने क्यों ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नए साल पर लाखों उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, महंगी मिलेगी बिजली
अधिकारियों को दिए यह निर्देश
अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों को ऊना रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए 18 और 22 कोच की जगह 24 कोच प्लेटफार्म बनाने की तरजीह देने के निर्देश दिए। अंब के बजाए दौलतपुर चौक में वाशिंग लाइन के जल्द निर्माण की दिशा में कार्य करने को कहा। अनुराग ठाकुर ने पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माणाधीन भवन के कार्य में विलंब होने पर संबंधित एजेंसी से निराशा जताई।
यह भी पढ़ें : रेल सुविधा से जुड़ेगा हिमाचल का चंबा जिला, कल रेलवे मंत्री से मिलेंगे सांसद
लचर सफाई व्यवस्थाओं पर भी घेरे अधिकारी
अनुराग ठाकुर ने ऊना-हरिद्वार एक्सप्रेस में शौचालय न होने सहित सफाई व्यवस्था लचर होने पर अधिकारियों को घेरा। कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे इस पर सक्रियता से काम करे। अगली बैठक से पूर्व सारी जानकारी और समाधान नार्दर्न रेलवे अधिकारियों की ओर से किया जाए।