#राजनीति

June 12, 2024

बिना मंत्री पद के शिमला पहुंचे अनुराग: मोदी कैबिनेट में ना शामिल किए जाने पर ये कहा

शेयर करें:

शिमला। मोदी कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद बुधवार को हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर पहली बार शिमला पहुंचे। अनुराग ने इस दौरान देश और हिमाचल प्रदेश की राजनीति पर खुलकर बात की। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अनुराग ने खुद के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे बखूबी निभाऊंगा। यह भी पढ़ें: देहरा में भाजपा परेशान: ‘होशियार’ कैसे शांत करेंगे ‘धवाला की ज्वाला’-कांग्रेस में भी दो दावेदार

मंत्री ना बनाए जा पर क्या बोले-

अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जो भी पद मिले वह हमेशा संगठन के कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत रहे हैं। हिमाचल का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। बकौल अनुराग ठाकुर, मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता था, हूं और आगे भी रहूंगा। हर किसी की भूमिका बार-बार बदलती है। हर तीन साल बाद, पांच साल बाद तो हर किसी को नई जिम्मेदारी मिलती है। अनुराग ने आगे कहा कि मुझे हमीरपुर की जनता ने लगातार पांचवी बार सांसद बनाया है। यह मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मुझे टिकट दी और जनता ने मुझे चुना। उन्होंने कहा कि बीजेपी में मैं सदाबहार कार्यकर्ता हूं, बाकि पद का आना-जाना जीवन में लगा रहता है।

हिमाचल के रिजल्ट पर कही ये बात

हमीरपुर के सांसद ने आगे कहा यह बीजेपी सांसदों की मेहनत का फल है कि प्रदेश में चारों की चारों सिटें बीजेपी की झोली में आई हैं। प्रदेश की जनता ने बीजेपी पर एक बार फिर विश्वास जताया है। ऐसे में सभी सांसद बड़े प्रोजेक्ट्स लाने और हिमाचल का विकास करने के लिए कार्य करेंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पलटी दूध-दही से भरी हुई पिकअप: 32 साल के चेतन का दुखद निधन

जाते-जाते जेपी नड्डा को दी बधाई

अनुराग ने कहा कि खुशी की बात यह है कि बड़े मंत्रालयों के साथ हिमाचल प्रदेश के जेपी नड्डा को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है, जो कि हिमाचल के हित के लिए है। उन्होने कहा कि मुद्दे तो पहले भी सांसद के नाते हमारे सभी सांसद उठाते रहे हैं और अब भी उठाते रहेंगे। जब भी केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश से बने हैं, तो मोदी सरकार में पहले भी कोई कमी नहीं रही, चाहे सड़क हो रेल हो स्वास्थय हो, शिक्षा हो हर क्षेत्र में जितना दस वर्षों में मिला उतना आज तक कभी नहीं मिला। अगले पांच वर्षों में भी मोदी सरकार की ओर से हिमाचल के लिए कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का केंद्रीय मंत्री बनना हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है। इससे नई आशाएं खड़ी हुई हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख