हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की जनता में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान करने को लेकर काफी उत्साह दिखा। इसी कड़ी में प्रदेश के दोनों दलों के नेता भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र में नजर आए। केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी अपने परिवार के साथ समीरपुर बूथ पर वोट डालने पहुंचे।
अनुराग ने परिवार के साथ डाला वोट
इस दौरान अनुराग ठाकुर के साथ उनके पिता व प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, माता शीला धूमल और IPL चेयरमैन अरूण धूमल ने भी मतदान किया। अनुराग ठाकुर ने मतदान करने के बाद लोगों से भी वोट करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: BJP प्रत्याशियों ने डाला वोट, हैट्रिक लगाने का किया दावा
अच्छी सरकार चुनने का अवसर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मतदान का दिन है। लोगों के पास मतदान करके एक बार फिर से अच्छी सरकार चुनने का अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने और लोगों के क्लायण के लिए विकास करना ही हमारा एजेंडा है। चुनाव सही ढंग से संपन्न हो सकें, ऐसे में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यार से बचने की जरूरत है।
BJP की झोली में आएंगी सभी सीटें
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा की भी सभी छह की छह सीटें BJP जीतेगी। कांग्रेस अपनी झूठी गांरटियों के कारण जनता के बीच टिक नहीं पाएगी। 4 जून को नतीजें आएंगे और सभी सीटें BJP की झोली में होंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मतदाताओं का जोश हाई! वोट डालने के लिए लगी लंबी कतारें
पांचवीं बार भी जीत करें हासिल
वहीं, प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालने का अपना महत्व है। लोगों को पांच साल बाद मतदान करने और अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अनुराग ठाकुर पांचवीं बार भी जीत हासिल कर प्रदेश व देश के लोगों की इमानदारी के साथ सेवा करें।
26 साल से BJP का कब्जा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर संसदीय सीट देशभर की चर्चित सीटों में से एक है। 26 साल से इस सीट पर BJP का कब्जा है। साल 1996 में मेजर जनरल विक्रमजीत ने इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार जीत दिलाई थी। इस सीट से केंद्रीय मंत्री व BJP प्रत्याशी लगातार चार बार जीत हासिल कर चुके हैं। अब इस बार अनुराग पांचवीं बार चुनावी दंगल में हैं।