#राजनीति

August 16, 2024

अनुराग ने बांटा अपनों का दुःख: 11 परिजनों को गंवाने वाले दीपक से मिले, UCC पर ये कहा

शेयर करें:

ऊना। पूर्व केंद्रीय मंत्री व BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने जेजों खड्ड हादसे का शिकार हुए लोगों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि परिवार के परिवार खत्म होना बेहद दुखद है। परिवार की क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन इनकी मदद की जाएगी।

पीड़ित परिवार से मिले अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मौजूद दीपक भाटिया से मुलाकात की और दुख व्यक्त किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीड़ित परिवार का एक सदस्य बहरीन में प्लंबर का काम करता था। इनको काम मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा। जबकि, दूसरे लड़के को अभी 12वीं कक्षा के पेपर देने हैं। इस लड़के की आगे की शिक्षा और रोजगार को लेकर हम प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में 6 जिले अलर्ट पर: लैंडस्लाइड,फ़्लैश फ़्लड और जरूरत से ज्यादा होगी बारिश!

UCC पर क्या कहा?

इसके अलावा समान नागरिकता कानून UCC के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रकरण के बाद यह साफ हो गया है कि भारत में यह कानून लागू होना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना चाहिए और इन कानून को देश में लागू होने देना चाहिए।

बांग्लादेश के मुद्दे पर क्या बोले अनुराग?

बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश के प्रकरण के चलते विपक्ष का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। गाजा का रोना रोने वाले विपक्ष के नेताओं के होंठ बांग्लादेश के हिंदुओं की व्यथा को लेकर पूरी तरह से सिल गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां आज मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस, जानिए क्या है कारण उन्होंने कहा राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को सत्ता हासिल करने की बधाई दी है। मगर बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनसे दो शब्द तक नहीं बोले गए। वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि जेजों खड्ड हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रखा दिया है। कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि इस परिवार पर ऐसी कोई मुसीबत आएगी। इस दौरान बीजेपी विधायक सतपाल सती भी उनके साथ मौजूद रहे। [caption id="attachment_13945" align="alignnone" width="1200"]अनुराग सिंह ठाकुर अनुराग सिंह ठाकुर[/caption]

जनता से की अपील

अनुराग ठाकुर ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि अनावश्यक यात्रा करने और जल स्रोतों की ओर जाने से बचें। इस कठिन समय में ईश्वर सबकी रक्षा करे यही कामना है। साथ ही उन्होंने जेजों खड़ पर पुल बनाने के लिए पंजाब और हिमाचल सरकार के साथ बातचीत किए जाने की भी बात कही। यह भी पढ़ें: जयराम ने भी मांगा UCC: हिमाचल में लागू हुआ तो क्या बदलेगा, 5 पॉइंट्स में समझें

गाड़ी समेत बह गए थे 12 लोग

आपको बता दें कि हादसा बीते रविवार को पेश आया था। सुबह करीब आठ बजे देहलां लोअर और भटोली से चालक समेत 12 लोग इनोवा गाड़ी में पंजाब के नवांशहर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मगर जेजों खड्ड में आए उफान आने के कारण इनकी गाड़ी फंस गई। हादसे में गाड़ी समेत उसमें सवार 12 लोग बह गए थे। हादसे में केवल एक ही व्यक्ति बच पाया बाकि सभी 11 लोगों की मौत हो गई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख