हमीरपुर/नई दिल्ली। हिमाचल के तेज तर्रार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को हिंदूत्व विरोधी बताया। अनुराग ठाकुर आज नई दिल्ली में 7 नवबर 1966 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कथित तानाशाही के कारण संसद भवन के बाहर हुए गौ रक्षा आंदोलन में शहीद हुए गौ भक्तों की याद में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा शामिल हुए थे।
कांग्रेस कर रही सनातन धर्म के खिलाफ काम
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब जब गांधी परिवार ने देश प्रदेश में सत्ता संभाली है, उसने सिर्फ सनातन धर्म के खिलाफ ही काम किया है। कांग्रेस ने हमेशा से ही सनातन धर्म का विरोध किया और हिंदूओं को दबाने का प्रयास किया। सनातन के प्रति कांग्रेस की दूषित मानसिकता किसी से छिपी नहीं है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : अंग्रेजी टीचर की काली करतूत, क्लास में छात्रा के साथ की गंदी हरकत
विशेष समुदाय की हिस्सेदारी को बढ़ाने का हो रहा प्रयास
अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के कई राज्यों में बाजारों में दुकानों व व्यापार पर सुनियोजित ढंग से एक समुदाय के लोगों की हिस्सेदारी को बढ़ावा देना। हिंदुओं की शोभायात्राओं में पूजा स्थलों पर पथराव करना, आए दिन देश के प्रत्येक राज्य से लव जिहाद के चक्कर में हिंदू बेटियों की हत्या और दुष्कर्म चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार
मंडी और संजौली की घटना एक साजिश के तहत हुई
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बहराइज, हिमाचल के प्रदेश के मंडी और संजौली में जो हुआ उससे पता चलता है कि आज हिंदू समुदाय, हिंदू धर्म, हिंदू धार्मिक स्थल, हिंदू प्रतीक चिन्ह, हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत किया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी के संदेश "एक हैं तो सेफ हैं" को अत्यंत गहरा बताया।
यह भी पढ़ें : आर्थिक संकट के बीच हिमाचल में GST फर्जीवाड़े का खुलासा, राडार पर 200 कंपनियां
सनातनियों से की अपील, जातियों के नाम पर ना बंटे
अनुराग ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया कि आज के समय में जातियों के नाम पर बंटने का नहीं है। बल्कि एक साथ मिलकर रहने का है। कुछ लोग जाति के नाम पर बांट कर सनातन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में सनातनियों को हिंदुत्व के नाम पर पूरी मज़बूती के साथ चट्टान की तरह एक साथ खड़े होना है। ताकि दूसरी ताकतें आपको अलग ना कर सकें।
यह भी पढ़ें : खट्टर-सुक्खू की बैठक ख़त्म: हिमाचल को क्या मिला- क्या नहीं ? जानें डिटेल
राहुल गांधी से पूछा सवाल
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से भी सवाल किया कि आखिर उनकी दादी ने 7 नवंबर 1966 को क्यांे नई दिल्ली में संतों का नरसंहार करवाया। क्यों संसद भवन के बाहर गौ रक्षा आंदोलन कर रहे लोगों को मौत के घाट उतारा गया।