हमीरपुर। हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री केंद्र सरकार द्वारा कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
यह समिति 31 सांसदों की एक महत्वपूर्ण संसदीय इकाई है। जो देश के कोयला, खान और इस्पात क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर नीति-निर्माण और निगरानी का कार्य करती है। अनुराग ठाकुर की यह नियुक्ति उनके राजनीतिक अनुभव और संगठनात्मक क्षमता का प्रमाण है।
कोयला बिजली उत्पादन का मुख्य स्रोत
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहली तारीख को वेतन-पेंशन देने का कर लिया इंतजाम- एरियर भी मिलेगा!
बता दें कि, कोयला, खान और इस्पात क्षेत्र भारत की आर्थिक प्रगति में एक अहम भूमिका निभाते हैं। कोयला बिजली उत्पादन का एक मुख्य स्रोत है और इस्पात उद्योग देश के आधारभूत संरचना विकास में महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस समिति का कार्य न केवल इन क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करना है बल्कि देश की विकास योजनाओं के अनुरूप उनकी प्रगति को सुनिश्चित करना भी है।
मोदी 2.0 सरकार में निभा चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी
अनुराग ठाकुर पहले भी वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री रहे हैं और मोदी 2.0 सरकार में सूचना प्रसारण के साथ-साथ युवा खेल मामले मंत्री भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में सहपाठी ने वीडियो कॉल कर छात्रा से की बदसलूकी, हुआ निष्कासित
उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना हमेशा से की जाती रही है। उनकी अध्यक्षता में इस संसदीय समिति का उद्देश्य देश के इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार और विकास को गति देना होगा।
सरकार के नीतिगत निर्णयों की समीक्षा करती है समिति
यह समिति सरकार के नीतिगत निर्णयों की समीक्षा करती है और सुझाव देती है कि कैसे इन उद्योगों को अधिक सक्षम और टिकाऊ बनाया जा सके। अनुराग ठाकुर की इस नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि भारत के कोयला, खान और इस्पात क्षेत्र में नवीनीकरण और विस्तार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।