ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित चिंतपूर्णी में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर अपने दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने हाल ही में शिमला के संजौली व मंडी में हुई घटनाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन परिस्थितियों के निर्माण के पीछे क्या कारण हैं? और आखिर हिंदूवादी संगठनों ने ऐसा क्या गलत किया कि कांग्रेस सरकार को बल प्रयोग करना पड़ा।
कारणों की सरकार को करनी चाहिए जांच
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्या अब कांग्रेस सरकार के शासन में हिंदू समाज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी नहीं कर सकता? अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: 6 घंटे तक टांडा में तड़पती रही कारगिल शहीद की मां, हुआ दुखद निधन
जो कि देवभूमि की शांति और सौहार्द के लिए काफी हानिकारक हैं। संजोली और मंडी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन घटनाओं के पीछे के कारणों की सरकार को जांच करनी चाहिए।
स्थानीय लोगों की चिंताओं का समाधान करे सुक्खू सरकार
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने स्थानीय लोगों की चिंताओं को सुनने और उनका समाधान निकालने की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि इन घटनाओं से प्रदेश में अस्थिरता और असंतोष फैल रहा है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार की किस योजना के मुरीद हुए राहुल गांधी, यहां जानें पूरी डिटेल
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस हाईकमान पर अनुच्छेद 370 को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में गांधी-अब्दुल्ला परिवार अलगाववादियों और आतंकवादियों की भाषा बोल रहा है।
जम्मू पर यह बोले अनुराग
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करवाने की पैरवी कर राज्य को पुनः अराजकता और आतंकवाद की आग में धकेलना चाहती है।
यह भी पढ़ें: पहले नोटिस, फिर बिना पोस्टिंग के ट्रांसफर, विदाई पर ओशीन शर्मा ने पोस्ट किया नोट
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास की नींव रखी है। अब गांधी परिवार राज्य में छुट्टियां मना रहा है। मगर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस इसे फिर से लागू करना चाहती हैं।
भाजपा की सरकार बनाने के लियए लोग आतुर
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर ने गांधी-अब्दुल्ला परिवार की गलतियों का परिणाम दशकों तक भुगता है। जिसके कारण कई परिवार बिखर गए और कई सैनिकों की शहादत हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर ने विकास और शांति का अनुभव किया है, और अब लोग फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद अरविंद, पिता की विदाई को एकटक देखता रहा मासूम
सदस्यता अभियान के तहत यहां किया प्रवास
बीते कल शनिवार को अनुराग ठाकुर ने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत धर्मशाला, शाहपुर, और फतेहपुर में प्रवास किया। और आज ऊना जिला में अपने प्रवास पर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है और उसके कार्यकर्ता पार्टी और सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करते हैं, जो हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता देते हैं।