#राजनीति

December 19, 2024

अनुराग बोले- कांग्रेस राज में हिमाचल की जनता त्रस्त, महंगाई की मार ने तोड़ी कमर

शेयर करें:

हमीरपुर। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियां जनता पर महंगाई का बोझ डालने वाली हैं और इस कारण प्रदेश की जनता बेहद परेशान है। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपनी विफलताओं का जश्न मना रही है जबकि आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं।

चिराग तले अंधेरा

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगस्त से अब तक सीमेंट की कीमतों में यह तीसरी बार वृद्धि हुई है। यह स्थिति तब है जब हिमाचल प्रदेश में ही सीमेंट का उत्पादन होता है। यह भी पढ़ें : BJP रैली में घुस गया चोर- विधायक के फोन पर किया हाथ साफ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "चिराग तले अंधेरा" की कहावत हिमाचल में चरितार्थ हो रही है, क्योंकि प्रदेश में सीमेंट के दाम पड़ोसी राज्यों से अधिक हैं। पेट्रोल, डीजल और सीमेंट की बढ़ती कीमतें न केवल आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही हैं, बल्कि प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास को भी बाधित कर रही हैं।

गारंटियां देकर जनता को गुमराह किया

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुफ्त बिजली और पानी के वादों के नाम पर सेस और चार्ज लगाकर जनता को ठगा जा रहा है। यह भी पढ़ें : सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गया युवक, नाले के पास कर रहा था फोटोग्राफी उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों में झूठे वादे और गारंटियां देकर जनता को गुमराह किया लेकिन अब महंगाई बढ़ाकर लोगों की जेब पर लगातार भार डाला जा रहा है।

जनता के प्रति उदासीनता का आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के समय डबल इंजन की सरकार ने दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही टैक्स बढ़ाकर जनता को निराश किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में थे देवता- वहां लगी आग, लोगों ने ऐसे बाहर निकाला रथ अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर विलासिता में डूबे होने और जनता के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस सरकार के जनविरोधी फैसलों से तंग आ चुकी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख