ऊना। लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। दोनों दलों के दिग्गज नेता हिमाचल में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और हमीरपुर संसदीय सीट के बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की जमकर तारीफ की।
खेल के क्षेत्र में अनुराग का बहुत बड़ा योगदान
अमित शाह ने अनुराग ठाकुर को छोटा भाई बताया और तारीफ करते हुए कहा कि दीया लेकर भी ढूंढोगे तो अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा। अनुराग ने देशभर के युवाओं को लांब बंद करने का काम किया है। अनुराग का खेल के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने हमीरपुर के साथ.साथ पूरे हिमाचल के विकास के लिए काम करवाया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर बहुत छोटा सा लोकसभा क्षेत्र है। जबकिए देश में बड़े.बड़े लोकसभा क्षेत्र हैं। मगर जितना विकास हमीरपुर में हुआ है वैसा कहीं नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: PM मोदी की रैली में गई बस खाई में गिरी, नहीं बच पाया चालक
नहीं है विपक्ष के पास चेहरा
इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के पास मोदी के रूप में प्रधानमंत्री है। मगर विपक्ष के पास इस पद के लिए कोई चेहरा नहीं है। शाह ने कहा कि दस साल में यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए। यह करोड़ों के घपले-घोटाले करके प्रधानमंत्री बनने निकले हैं। उन्होंने कहा कि PM मोदी का हिमाचल के लिए ज्यादा ही लगाव है। कई बार तो गुजरात के लोगों को ईर्ष्या होती है कि मोदी गुजरात के हैं या हिमाचल के।
40 से नीचे सिमट रहे हैं राहुल बाबा
शाह ने दावा किया कि पांच चरण में PM मोदी 310 पार कर गए हैं अब सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है। राहुल बाबा 40 से नीचे सिमट रहे हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर राहुल बाबा थाईलैंड या बैंकॉक घूमने चले जाते हैं। 4 जून के बाद राहुल बाबा फिर बैंकॉक चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सुबह-सवेरे ट्रैवलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, 13 लोग…
वादाखिलाफी है यह सरकार
अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने वादाखिलाफी की है। यह वादाखिलाफी, घोटालेबाज व ताला लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ हमीरपुर जिले में ही तीन कॉलेज बंद कर दिए। इस सरकार ने केंद्र सरकार से आपदा के समय मिले 30200 करोड़ रुपए भी जनता के हित में ना लगा कर सरकार बचाने के लिए खर्च कर दिया।
हमारा है POK, हम BJP वाले नहीं डरते
अमित शाह ने कहा हिमाचल के कई घरों के बेटे सेना में सेवाएं दे रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि POK हमारा है या नहीं है? उन्होंने कहा कांग्रेस नेता हमें डराते हैं कि आप POK की बात मत करें पाकिस्तान के पास एटम बम हैं। मैं देवभूमि-वीरभूमि में कहकर जाता हूं हम बीजेपी वाले एटम बम से नहीं डरते हैं। मैं आज चिंतपूर्णी की धरती पर डंके की चोट पर कह रहा हूं POK हमारा है, हमारा रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।