#राजनीति

May 25, 2024

कांगड़ा में आज गरजेंगे नड्डा: जुटी भारी भीड़, खड़गे का भी दौरा आज

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में प्रदेश में सियासी हलचल अब और भी तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्री स्तर के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश का रुख कर लिया है। इसी कड़ी में आज हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे।

चुनाव प्रचार करेंगे दिग्गज नेता

बीते कल जहां PM मोदी ने हिमाचल में दो रैलियों को संबोधित कर बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार दी थी। वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी और अखिल भारतीय कांग्रसे के राष्ट्रीय नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल का हवलदार निकला नटवरलाल: ठग लिए 9 लाख रुपए- FIR दर्ज

अमित शाह भरेंगे BJP कार्यकर्ताओं में नया जोश

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह आज हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बीजेपी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे। सबसे पहले अमित शाह हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना जिला के अंब क्षेत्र में मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह हमीरपुर संसदीय सीट से BJP प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए मतदान करने की अपील करेंगे। इसके बाद अमित शाह जिला कांगड़ा के जोरावर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह कांगड़ा संसदीय सीट से BJP उम्मीदवार राजीव भारद्वाज के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

आज इस जनसभा में कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट के सभी प्रमुख नेताओं के साथ-साथ हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। धर्मशाला की सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और रैली में शामिल होने आ रहे अन्य लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कार को टक्कर मार खाई में गिरी पिकअप, दो युवक स्वर्ग सिधारे

शिमला में मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार

वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हिमाचल में एक ही रैली आयोजित की गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे राजधानी शिमला के रोहड़ू में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह यहां शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट मांगेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख