हमीरपुर। हिमाचल में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बनने के बाद से सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी बागियाें के तो कभी भाजपा के निशाने पर रहते हैं। अब तो सीएम सुक्खू पर उनके अपने ही नेताओं ने गंभीर आरोप लगा दिए हैं। जिस पर विपक्ष के नेताओं को भी बैठे बैठाए चुनावी मुद्दा मिल गया है। इस बीच सुजानपुर से कांग्रेस के ही पूर्व विधायक रहे राजेंद्र राणा ने भी सीएम सुक्खू पर अपने विधायकों को जलील करने के आरोप लगाए हैं।
सीएम सुक्खू झूठ फरेब की राजनीति में माहिर
राजेंद्र राणा ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा ने जिस तरह से रोते हुए सीएम सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उससे यह एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि सीएम सुक्खू अपने विधायकों और कांग्रेस नेताओं के साथ किस तरह का बुरा बर्ताव करते हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि सीएम सुक्खू छलकपट करने के साथ साथ झूठ, फरेब और धमकाने की राजनीति में माहिर हैं।
विक्रमादित्य भी लगा चुके हैं गंभीर आरोप
उनके कार्यकाल में डॉ राजेश शर्मा पहले ऐसे शख्स नहीं हैं जिन्होंने सीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने भी रोते हुए ही सीएम सुक्खू पर आरोपों की बोंछार की थी।
यह भी पढ़ें: डॉ राजेश के कंधे पर भाजपा का हाथ! कांग्रेस से कोई हाल जानने तक नहीं पहुंचा
यहां तक कि संगठन का जिम्मा संभाल रही प्रतिभा सिंह भी कई बार सीएम सुक्खू पर अनदेखी के साथ कई गंभीर आरोप लगा चुकी है। उनके कैबिनेट मंत्री भी रोते हुए कैबिनेट बैठक छोड़ कर बाहर निकलते देखे गए हैं।
पत्नी का मायका बता कर देहरा की जनता को ठगना चाह रहे सीएम
दो दिन पहले तक सीएम सुक्खू कह रहे थे कि मेरे परिवार से कोई राजनीति में नहीं आएगा। लेकिन अब उन्हंे देहरा अपनी पत्नी का मायका दिखने लगा है। जबकि असलियत यह है कि कमलेश ठाकुर का मायका देहरा नहीं बल्कि परागपुर है। लेकिन सीएम झूठ की राजनीति करने में माहिर हैं, और झूठ बोल कर ही जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं।
यह भी पढ़ें : डॉ राजेश का ऐलान: भरेंगे दो-दो पर्चे, देहरा की सियासत में आया नया मोड़
विधायकों को जलील करना सीएम का मुख्य एजेंडा
राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री का एकमात्र एजेंडा चुने हुए विधायकों को जलील करने और उन्हें प्रताड़ित करना है। पहले तो वह झूठी घोषणाएं करते हैं और फिर अपनी बात से पलट जाते हैं। राणा ने कहा कि झूठए फरेब और छलकपट की हांडी बार.बार नहीं चढ़ती। जनता समय आने पर इसका जवाब जरूर देगी।
यह भी पढ़ें: ‘डॉ राजेश मेरे भाई हैं, रूठे हुए कांग्रेसियों को मना लिया जाएगा’ – कमलेश ठाकुर
राजेश शर्मा ने सीएम पर लगाए थे धमकाने के आरोप
बता दें कि दो दिन पहले ही देहरा के पूर्व प्रत्याशी राजेश शर्मा ने सीएम सुक्खू पर उन्हें सरकारी आवास ओक ओवर में 9 घंटे किडनैप करने के आरोप लगाए थे। यही नहीं उन्हांेने कहा था कि सीएम सुक्खू और कांग्रेस के अन्य नेता अब उन्हें धमका रहे हैं और उन्हें बर्वाद करने की धमकी दे रहे हैं।