#राजनीति

October 11, 2024

मस्जिद विवाद के बीच फिर हिमाचल पहुंचे AIMIM नेता जामई, राहुल गांधी पर कह गए ऐसी बात

शेयर करें:

हिमाचल। AIMIM पार्टी के नेता शोएब जमेई एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के शिमला में पहुंचे हैं। उन्होंने यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना। शोएब ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर दो वीडियो साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने मदरसे में बच्चों से मुलाकात की और राहुल गांधी से सवाल उठाए।

मुस्लिमों की सुरक्षा मांगी

वीडियो में शोएब ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के एक मदरसे में बच्चों के साथ खुशनुमा मुलाकात की। उन्होंने सरकार से अपील की कि अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा का माहौल प्रदान किया जाए। उनके अनुसार, हिमाचल प्रदेश सभी धर्मों के लोगों का है। इस दौरान उन्हें कई हिंदू समाज के जिम्मेदार लोग मिले, जो मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल : परिजनों को घर में लट*की मिली बेटी, 15 साल थी उम्र

पलायन और डर का माहौल

वहीं, शोएब ने यह भी कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों का दौरा किया, जहां मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है। मुसलमानों में डर का माहौल है और कई लोग पलायन कर चुके हैं। उन्होंने समुदाय के लोगों से वापस लौटने की अपील की और कहा कि उन्हें समर्थन की आवश्यकता है। यह भी पढ़ें: 600 करोड़ का कर्ज लेने जा रही सुक्खू सरकार- केंद्र ने भी भेजी है एडवांस राशि

राहुल गांधी को घेरा

शोएब ने वीडियो में कहा कि राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में मुसलमान डरे हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर राहुल गांधी और इमरान प्रतापगढ़ी से मदद नहीं मिल रही है, तो फिर किससे उम्मीद की जाए। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में उन्हें डर लगता था, लेकिन अब कांग्रेस शासित राज्यों में भी उनका डर बढ़ गया है। यह भी पढ़ें: नहीं रहे हिमाचल के ‘बिस्मिल्लाह खान’ सूरजमणी, विदेश में भी कमाया था बड़ा नाम

पहले भी हुआ विवाद

यह पहली बार नहीं है जब शोएब जमेई ने शिमला का दौरा किया है। इससे पहले संजौली मस्जिद में उनके दौरे के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत भी की गई थी। शोएब ने मस्जिद के आसपास की बिल्डिंगों की ऊंचाई पर भी सवाल उठाए थे। अब एक बार फिर वह हिमाचल आए हैं और मदरसे का दौरा किया है, जिससे विवाद फिर से तूल पकड़ सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख