#राजनीति

October 21, 2024

हिमाचल की राजनीति में होगा सियासी खेला ! 10 असतुंष्ट माननीयों ने गुपचुप की बैठक

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की सियासत में एक बार फिर बड़ा तूफान आने की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल की सियासत में एक नई खिचड़ी पकना शुरू हो गई है। इस खिचड़ी को प्रदेश के 10 माननीय मिलकर पका रहे हैं। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों मंे इन 10 माननीयों की पकाई खिचड़ी हिमाचल की सियासत में क्या बड़ा खेला करती है।

बिलासपुर में हुई 10 विधायकों की बैठक

दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज हिमाचल के बिलासपुर जिला में 10 विधायकों की एक अन ऑफिशियल अहम बैठक हुई है। इस बैठक में क्या खिचड़ी पकाई गई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

किसने बुलाई थी बैठक

बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिला में प्रदेश के 10 विधायकों ने अहम बैठक की है। इन विधायकों की बैठक में सीएम सुक्खू के एक मंत्री भी मौजूद रहे। इनमें कांगड़ा जिला के तीन माननीय, मंडी के एक माननीय, दो सचिव स्तर के नेता और शायद एक मंत्रायल से जुड़े नेता समेत सिरमौर के कुछ नेतागण बिलासपुर जिला में किसी पूर्व विधायक के बुलावे पर इस अन ऑफिसियल बैठक में शामिल हुए। यह भी पढ़ें : ‘रिवर्स गियर में चल रही सुक्खू सरकार- कई नेता और मंत्री बीजेपी के संपर्क में’

क्या पकी इन 10 माननीयों के बीच खिचड़ी

अब यह बात सोचने वाली है कि आखिर तीन जिला के इन 10 विधायकों ने क्यों सुक्खू सरकार से नाराज पूर्व विधायक के घर में बैठक की। हालांकि सूत्रों की मानें तो यह सभी माननीय कुल्लू दशहरा देख कर लौट रहे थे। इसी दौरान बैठक का प्लान बना और सभी पूर्व विधायक के बुलावे पर बिलासपुर के औहर में पहुंच गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 9वीं के दो छात्रों ने भरी ऊंची उड़ान, कबाड़ पड़े सामान से बनाया ड्रोन

नया गुट क्या करेगा खेला !

बता दें कि राजनीति में अकसर गुटबाजी देखने को मिलती है। हिमाचल में मौजूदा कांग्रेस सरकार में भी गुटबाजी देखने को मिली थी। लेकिन अब यह नया गुट क्या सियासी खेला करने वाला है, यह तो नहीं पता। लेकिन जानकार बताते हैं कि ये नेता लंबे समय से असंतुष्ट चल रहे हैं और पहले भी ये अपने सख्त तेवरों का इजहार हाईकमान के सामने कर चुके हैं। मगर अब इन नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए नया फ्रंट तैयार करने का मूड बना लिया है। यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू, HC में सुनवाई से पहले वक्फ बोर्ड ने दी मंजूरी

कहीं सच ना हो जाएं भाजपा नेताओं के दावे

बता दें कि हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन सहित कई अन्य नेता बार बार यह बयान दे चुके हैं कि कांग्रेस के कई नेता अपनी ही सरकार से संतुष्ट नहीं हैं और वह भाजपा के संपर्क में हैं। इन नेताओं ने दावा किया है कि भविष्य में कई नेता दल बदल कर सकते हैं। भाजपा नेताओं के यह बयान और बिलासपुर में हुई अन ऑफिशियल 10 माननियों की बैठक अपने आप में कई सवाल उठा रही है। जिसका जवाब भविष्य के गर्भ में है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब नहीं खुलेंगे प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज, जानें क्या है वजह

क्या कहते हैं राजनीतिज्ञ

हालांकि राजनीतिज्ञों का मानना है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार हर हाल में अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी। इसका एक बड़ा कारण सीएम सुक्खू बताए जाते हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने खुद एक्टिव होकर इस तरह के बगावत की सभी संभावनाओं को ऐसे ताबूत में कैद कर दिया है। जिसकी रखवाली उनके ख़ास निगहबान कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख