#विविध

November 3, 2024

हिमाचल में ठप हो जाएगी वोकेशनल शिक्षा, जानें क्या है पूरा मामला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात व्यावसायिक शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। वेतन एरियर ना मिलने पर सभी व्यावसायिक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इस हड़ताल के बाद हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा ठप हो जाएगी।

ठप हो जाएगी वोकेशनल शिक्षा

वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया ने कहा कि कंपनियां सरकार के आदेशों को दरकिनार कर रही हैं। कंपनियों के तुगलकी फरमानों से व्यावसायिक शिक्षक परेशान हैं। ये कंपनियां शिक्षकों का शोषण कर रही हैं और उनके कार्यों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल के दो वसूली पत्रकार गिरफ्तार, कंपनी संचालक से ऐंठना चाहते थे 10 लाख

नहीं मिल रहा समय पर वेतन

संघ के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में 2174 व्यावसायिक शिक्षक 1200 स्कूलों में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। जबकि, सरकार ने कंपनियों को आदेश जारी किए थे कि 20 अक्टूबर तक शिक्षकों को एरियर जारी हो जाना चाहिए। बावजूद इसके अभी भी दो कंपनियों ने एरियर जारी नहीं किया है। कंपनी मनमाने ढंग से शिक्षकों को वेतन देती है। उनका कहना है कि कंपनियों को व्यावसायिक शिक्षा से बाहर करना आवश्यक है ताकि शिक्षा को मजबूत किया जा सके और शिक्षकों को जॉब सुरक्षा मिल सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा ड्रग गैंग के 8 और लोग अरेस्ट, अब तक 34 हुए गिरफ्तार

वेतन देने के नाम पर हड़पे करोड़ों रुपए

वोकेशनल शिक्षक संघ ने निजी कंपनियों पर वेतन देने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। जब तक व्यावासिक शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं होती वे तब तक सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख