#विविध

January 3, 2025

हिमाचल का SSB जवान पंचतत्व में विलीन, छोटी बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश ने अपने एक और लाल को खो दिया है। हिमाचल के चंबा जिले का बेटा मनेश कुमार रणहोत्रा आज पंचतत्व में विलीन हो गया है। शहीद SSB जवान मनेश कुमार रणहोत्रा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव के श्मशानघाट राजपुरा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

छोटी बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

शहीद SSB जवान मनेश कुमार रणहोत्रा की चिता को मुखाग्नि उनकी छोटी बेटी ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों ने वीर जवान अमर रहे के नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद की पार्थिव देह के साथ आए जवानों ने तिरंगे से लिपटे जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर सलामी देकर अंतिम विदाई दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलती कार से निकलने लगा धुआं, अंदर बैठा था ड्राइवर; मची चीख-पुकार

बिहार में दे रहे थे सेवाएं

बताया जा रहा है कि मनेश कुमार बिहार के सीतामढ़ी क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल SSB में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे।  बीते दिनों ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद वो करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहे। पिछले दो-तीन दिन से वो अब दिल्ली अस्पताल में उपचाराधीन थे-जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बिलख-बिलख कर रोईं बेटियां

इसके बाद बीते कल ही उनका पार्थिव शव उनके पैतृक गांव बाई पहुंचा। पार्थिव देह के घर पहुंचते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिता की देह को देखकर परिजन और बेटियां बिलख-बिलख कर रोते रहे। बेटियों की बेबसी देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंख नम थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां की 13वीं पर बेटी के हाथ लगा फोन, मैसेज और रिकॉर्डिंग से खुले बड़ा राज परिजनों ने बताया कि SSB में कार्यरत होते हुए मनेश कुमार ने उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और बिहार इत्यादि में अपनी सेवाएं प्रदान की थी। वर्तमान में वो बिहार में तैनात थे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख