#विविध

July 29, 2024

बद्दी SP ने अपने ऑफिस में लगवाई गरीब बच्चों की क्लास: हर कोई कर रहा तारीफ

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की SP इल्मा अफरोज काफी चर्चा में हैं। दरअसल, वह पिछले डेढ़ महीने से झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले बच्चों को अक्षर ज्ञान दे रही हैं। SP इल्मा अपने दफ्तर में ही बच्चों को क्लास दे रही हैं। इसे लेकर क्षेत्र में लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों को मिल रहा ज्ञान

बता दें कि SP इल्मा अफरोज ने जब बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था तब बच्चों की संख्या बहुत कम थी। मगर अब यह संख्या 80 हो गई है। यह बच्चे भीख मांगने, चोरी करने, छीना-झपटी करने जैसे काम करते थे- इनमें से करीब चार बच्चों को पुलिस ने पकड़ा भी था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने की नीच हरकत

कैसे शुरू हुआ यह सब?

SP इल्मा बताती हैं कि एक दिन शाम को वह अपनी मां के साथ सैर करने गई हुई थी। इस दौरान उन्होंने कुछ प्रवासी बच्चों को पानी की तलाश में भटकता हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने उन बच्चों को अपने ऑफिस से पानी दिया और बच्चों को उनके स्कूल और पढ़ाई के बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके चलते वह स्कूल नहीं जाते हैं। इस पर SP इल्मा ने कहा कि अगर वह पढ़ना चाहते हैं तो वह ड्यूटी के बाद उन्हें पढ़ाने के लिए कुछ समय निकाल सकती हैं। यह भी पढ़ें: मशीन की चपेट में आया 32 वर्षीय अभिषेक, नहीं बच पाई जा*न

दफ्तर में शुरू कर दी क्लास

बस फिर क्या था बच्चों के हां बोलते ही SP इल्मा ने बच्चों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हॉल में ही पढ़ाना शुरू कर दिया। इल्मा का कहना है कि एक गरीब बच्चा भी किसी साफ-सुथरे घर में बैठ सकता है। कोशिश करके गलत राह पर चल रहे बच्चे को सुधारा जा सकता है।

किसान परिवार से रखती हैं संबंध

आपको बता दें कि SP इल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह अपनी मां के साथ बद्दी में रहती हैं। SP इल्मा एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं। उनका जीवन काफी संघर्षों भरा रहा है। यह भी पढ़ें: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: जानें कब-कब, यहां देखें पूरी लिस्ट

बेटी को अंग्रेजी पढ़ाना चाहते थे पिता

इल्मा जब 14 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था। इल्मा के पिता अंग्रेजी नहीं जानते थे, लेकिन वह चाहते थे कि उनकी बेटी अंग्रेजी पढ़े। अपने पिता की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए इल्मा ने इंग्लैंड से पढ़ाई की। इल्मा ने इंग्लैंड के प्रतिष्ठित विवि ऑक्सफोर्ड से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। साल 2017 में इल्मा ने UPSC परीक्षा पास की और 217वां रैंक हासिल कर IPS बन गईं। IPS बनने से पहले इल्मा अफरोज संयुक्त राष्ट्र में काम करती थीं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख