#विविध
December 3, 2024
हिमाचल का एक और जवान शहीद- सियाचिन ग्लेशियर में था तैनात
शेयर करें:
CM सुक्खू ने जताया दुख हिमाचल के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी नवल किशोर की शहादत पर दुख प्रकट किया है। CM सुक्खू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जलौण गांव, जिला मंडी निवासी हवलदार नवल किशोर की शहादत की खबर अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि देश सेवा में नवल के अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सैर करने गए युवक को वाहन ने कुचला, मां-बाप से छिन गया इकलौता सहारा विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश के कई जवानों ने देश की सरहदों की रक्षा के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दी है। एक महीने के अंदर ही हिमाचल का तीसरा जवान देश पर कुर्बान हो गया है। यह तीनों ही जवान मंडी जिला के रहने वाले थे।सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जलौण गांव, जिला मंडी निवासी हवलदार नवल किशोर जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।
देश सेवा में नवल जी के अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की… pic.twitter.com/mo8BRfI9aK — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 2, 2024