मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बेटे नवल किशोर की शहादत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। आज शहीद की पार्थिव देह सियाचिन से चंडीगढ़ के लिए एयर लिफ्ट की जाएगी। वहां से फिर सड़क मार्ग द्वारा पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा और फिर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सियाचिन में शहीद हुआ नवल
मंडी जिले के जलौण गांव के रहने वाले 28 वर्षीय हवलदार नवल किशोर ने सियाचिन ग्लेशियर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी शहादत का कारण सियाचिन ग्रेशियर में जलवायु परिवर्तन के चलते ऑक्सिजन की कमी से सांस लेने में दिक्कत होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार
नवल के पिता को रविवार रात को करीब 9 बजे बेटे की शहादत की खबर यूनिट के सैन्य अधिकारी ले मिली। बेटे की शहादत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।
मार्च में आना था घर
परिजनों ने बताया कि नवल किशोर ढाई महीने पहले ही चार दिन की छुट्टी काटकर सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के लिए गया था। नवल ने कहा था कि अब वो दोबारा मार्च महीने में छुट्टी आएगा। नवल किशोर ने बीते शनिवार आखिरी बार अपने माता-पिता से बात की थी और सबका हाल-चाल जाना था।
यह भी पढ़ें: पर्ची से इस नगर परिषद पर हुआ भाजपा का कब्जा, कांग्रेस को मिली उपाध्यक्ष
7 साल से दे रहा था सेवाएं
आपको बता दें कि नवल किशोर कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही आर्मी में भर्ती हो गए थे। साल 2017 में नवल जैक राइफल में भर्ती हुए थे। वर्तमान में नवल भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे और सियाचिन ग्लेशियर में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
हिमाचल पुलिस में है नवल की पत्नी
बताया जा रहा है कि नवल किशोर की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। नवल किशोर की पत्नी श्वेता हिमाचाल पुलिस में कॉंस्टेबल हैं और किन्नौर के टापरी में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजन कर रहे थे बेटे को फोन, मौसी को कमरे में पड़ी मिली देह
छोड़ गए भरा-पूरा परिवार
नवल किशोर के अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और छोटा भाई है। नवल किशोर का छोटा भाई सुनील भी 8 जैक राइफल में तैनात है।
हर तरफ मची चीख-पुकार
नवल किशोर की शहादत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में दुख का माहौल है। नवल के घर पर परिवार को ढांढस बांधने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई है। हर तरफ चीख-पुकार सुनाई दे रही है। नवल किशोर की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगी। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सैर करने गए युवक को वाहन ने कुचला, मां-बाप से छिन गया इकलौता सहारा
CM सुक्खू ने जताया दुख
हिमाचल के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी नवल किशोर की शहादत पर दुख प्रकट किया है। CM सुक्खू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जलौण गांव, जिला मंडी निवासी हवलदार नवल किशोर की शहादत की खबर अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि देश सेवा में नवल के अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।