शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पनपे संजौली मस्जिद विवाद में बीते कल हिंदू संगठनों ने संजौली पहुंच खूब हंगामा बरपाया था। वहीं, यह विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने से हिंदू समाज भड़क उठा है। जिसके विरोध में आज शिमला बंद करने का एलान किया गया है।
मॉल रोड और बाजार भी बंद
बता दें कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुए संघर्ष के दौरान पुलिस द्वारा वॉटर कैनन और लाठीचार्ज किया था। ऐसे में व्यापार मंडल शिमला के ने आज शिमला बंद का आह्वान किया है। बताया जा रहा है कि बालूगंज बाजार से लेकर शिमला माल रोड भी आज बंद है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता के बेटे से पकड़ा चिट्टा, हुआ गिरफ्तार- पिता ने दिया इस्तीफा
1 बजे तक बंद रहेगी दुकानें
शिमला में आज दिन के 1 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेगी। व्यापार मंडल ने आज ये एलान शिमला भर में किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर का कहना है कि हिंदू संगठन के लोगों पर लाठीचार्ज किया है, पुलिस प्रशासन की इस बेहरमी के विरोध में व्यापार मंडल ने शिमला बंद का एलान किया है।
यह भी पढ़ें: ब्राह्मण युवती ने अपनाया इस्लाम, मंत्र की जगह पढ़ रही आयतें
पिछले कल हुआ था हंगामा
बता दें कि पिछले कल संजौली चौक पर हजारों की तादाद में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद भीड़ को आगे जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर डंडा चला दिया।
प्रदर्शनकारी पहले ढली टनल के अवरोध और फिर संजौली में बैरिकेड तोड़ते हुए घुस गए। पुलिस ने यहां भी लोगों को जाने से रोका जिसके बाद गुस्साए हिंदू समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खजाने में आए कर्ज के 700 करोड़, सैलरी की टेंशन बरकरार
इस पूरे संघर्ष में 4 पुलिस जवान और 4 प्रदर्शनकारी घायल हुए। वहीं, इस पूरे मामले के बाद हिंदू समर्थकों ने आज शिमला बंद का एलान कर दिया।