#विविध

October 16, 2024

हिमाचल में स्क्रब टाइफस ने छीनी दो जिंदगियां, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC शिमला में स्क्रब टायफस के कारण दो मरीजों की जान चली गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दोनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मृतक मंडी और कुल्लू जिला के रहने वाले बताए जा रहे है।

2 युवतियों की मौत

बता दें कि IGMC शिमला में स्क्रब टायफस के कारण 17 वर्ष और 25 वर्षीय युवतियों की मौत हो गई है। बता दें कि मंगलवार को रात के समय दोनों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद कुछ ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रांसपोर्टर से शख्स ने पहले ठगे करोड़ों रुपए, अब किया सरेंडर

पहले भी हो चुकी 2 की मौत

बता दें कि स्क्रब टायफस से जान गंवाने वालों की संख्या IGMC शिमला में 4 हो गई है। इससे पहले भी 2 मरीजों ने इसी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। बता दें कि ये दोनों मरीज मंडी और शिमला के पंथाघाटी के रहने वाले बताए जा रहे थे।

राहुल राव ने की पुष्टि

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने इस बात की पुष्टि की है। चिकित्सकों का कहना है कि स्क्रब टायफस के लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर में अकड़न, गर्दन में संक्रमण, और बाजू के नीचे गिल्टियां शामिल हैं। यदि किसी में ये लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दी गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला व्यक्ति, सिर पर चोट के निशान, नहीं हो पाई शिनाख्त बीमारी से बचने के लिए विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि लोगों को अपने शरीर की सफाई का ध्यान रखना चाहिए और अपने घर व आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

स्क्रब टायफस से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय हैं:

स्वच्छता बनाए रखें: अपने घर और आसपास के क्षेत्रों को साफ रखें। घास और खरपतवार को न उगने दें। कीट नियंत्रण: चूहों और अन्य चूहा समान जीवों के प्रति सतर्क रहें, क्योंकि ये स्क्रब टायफस के वाहक होते हैं। इनके बसेरों को खत्म करने के लिए उपाय करें। स्वच्छता की आदतें: अपने कपड़े और बिस्तर नियमित रूप से धोएं। सफाई के दौरान दस्ताने का प्रयोग करें। तुरंत इलाज: यदि तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, या अन्य लक्षण महसूस हों, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। यह भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्व मंत्री के घर चोरी, गहनों के साथ बर्तन भी ले गए चोर शारीरिक स्वास्थ्य: अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार लें और नियमित व्यायाम करें। जानकारी फैलाएं: अपने परिवार और समुदाय में स्क्रब टायफस के बारे में जागरूकता बढ़ाएं, ताकि सभी सतर्क रहें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख