#विविध
September 11, 2025
हिमाचल : नाले में फंसी RUSSIAN महिला, खुद की परवाह किए बिना मदद के लिए पहुंचे पटवारी-टीचर
भाषा की समस्या के कारण वह अपनी स्थिति समझा नहीं पा रही थी
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के उपमंडल नालागढ़ में बुधवार को रूस की एक महिला पर्यटक रास्ता भटक गई और भयुँखरी गांव के पास बने नाले में फंस गई। महिला मनाली से गोवा बाइक पर यात्रा कर रही थी। रास्ते में बाइक फिसलकर नाले में धंस गई और महिला खुद भी उसमें फंस गई।
भाषा की समस्या बनी चुनौती
40 वर्षीय महिला को अंग्रेजी नहीं आती थी। ऐसे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने में उसे मुश्किल हुई और मददगारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बीच स्थानीय लोगों ने सूचना दी तो राजस्व विभाग के पटवारी और एक शिक्षक मौके पर पहुंचे। दोनों ने मशक्कत कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और बाइक भी बाहर खींची।
“हिमाचल के लोग बड़े दिल वाले हैं”
रेस्क्यू के बाद महिला ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि मैं अगस्त में मनाली घूमने आई थी और बाइक से गोवा जा रही थी। अचानक रास्ते में बाइक नाले में फिसल गई। मैं घबरा गई थी, लेकिन पटवारी और टीचर ने अपनी जान जोखिम में डालकर मुझे बचाया। हिमाचल के लोग बहुत मददगार हैं, मैं उनकी आभारी हूं।
पुलिस भी आई आगे
रेस्क्यू के बाद महिला को नालागढ़ से चंडीगढ़ होते हुए गोवा रवाना किया गया। इस घटना पर हिमाचल पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की।पुलिस ने बताया कि थाना रामशहर को सूचना मिली कि एक रूसी महिला मोटरसाइकिल यात्री रास्ता भटककर फंस गई है।
भाषा की समस्या के कारण वह अपनी स्थिति समझा नहीं पा रही थी। बद्दी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की और उन्हें सुरक्षित रूप से बद्दी साई रोड तक पहुँचाकर आगे का रास्ता दिखाया। वहीं, महिला ने समय पर सहयोग और प्रोफेशनलिज़्म के लिए हिमाचल पुलिस का आभार भी जताया।