सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पंजाब रोडवेज की एक बस को बीच रास्ते पर सवारियों को उतारना महंगा पड़ गया है। जिले की RTO सोना चंदेल ने पंजाब रोडवेज के अमृतसर डिपो-2 के GM को नोटिस जारी किया है। साथ ही पंजाब रोडवेज की बस के ड्राइवर-कंडक्टर को RTO कार्यालय नाहन में बुलाया गया है।
इसके अलावा पांवटा साहिब-अमृतसर रूट पर बिना परमिट के चलने वाली बस को 10 हजार रुपए का चालान भी किया गया है। पंजाब रोडवेज की बसों पर ये कार्रवाई RTO ने एक यात्री की शिकायत के आधार पर की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बोलेरो की बस से हुई टक्कर, एक ही परिवार के सात लोग थे सवार
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बीती 18 सितंबर को RTO सिरमौर सोना चंदेल को नाहन क्षेत्र के रहने वाले के.टांक नाम के व्यक्ति ने e-मेल पर पांवटा साहिब-अमृतसर रूट पर चलने वाली पंजाब रोडवेज की बस की शिकायत भेजी।
शिककायतकर्ता ने बताया कि वे रोजाना पांवटा साहिब से नाहन तक का सफर करता है। कुछ दिन पहले वे पंजाब रोडवेज की इसी बस में पांवटा साहिब से नाहन आ रहा था। इसी दौरान बस ने दौसड़का पर ही नाहन की सभी सवारियों को उतार दिया। जबकि, बस कंडक्टर ने टिकट के पैसे पूरे नाहन तक के लिए थे।
पूरा किराया वसूला, बीच सड़क में उतारा
इतना ही नहीं टिकट पर भी पांवटा साहिब-नाहन का रूट दर्शाया गया था। वहीं, जब सवारियों ने दोसड़का पर उतारने का कारण पूछा तो बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने देर होने का बहाना बना दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर स्क्रब टायफस ने दी दस्तक, जानिए लक्षण, बचाव और कारण
RTO ने GM को भेजा नोटिस
वहीं, यात्री की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए RTO सिरमौर सोना चंदेल ने पंजाब रोडवेज की बस को दस हजार रुपए का चालान किया है और पंजाब रोडवेज के अमृतसर डिपो-2 के GM को नोटिस जारी किया है।
RTO द्वारा जापी नोटिस में साफ कहा गया कि उन्हें अमृतसर डिपो की बसों को लेकर पहले भी काफी शिकायतें मिल चुकी हैं। बसों के ड्राइवर-कंडक्टर द्वारा नाहन तक का पूरा किराया वसूल कर सवारियों के दोसड़का पर उतारा जा रहा है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो बहनों से छिन गया इकलौता भाई, बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था दिनेश
बस के ड्राइवर-कंडक्टर से मांगा कारण
RTO सिरमौर ने 16 अक्टूबर यानी कल पंजाब रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को दोपहर 3 बजे RTO कार्यालय नाहन में पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही सवारियों को पूरा किराया लेकर बीच सड़क में उतारने का कारण बताने को कहा है।
मामले के बार में बताते हुए RTO सिरमौर सोना चंदेल ने बताया कि पंजाब रोडवेज के अमृतसर डिपो-2 के GM से संबंधित बसों को निर्धारित रूट पर चलाने का अनुरोध किया गया है। अगर फिर भी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों द्वारा ऐसा किया जाता है तो उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।