दिल्ली/शिमला। बाइकिंग और संगीत प्रेमियों का पसंदीदा इवेंट राइडर्स म्यूजिक फेस्टिवल (RMF) 2025 की शानदार वापसी करने जा रहा है। आज सुबह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे अनुराग ठाकुर ने नेहरू प्लेस दिल्ली से ब्रेकफास्ट राइड्स को हरी झंडी दिखाई है।
अनुराग ठाकुर ने की बाइक राइड
राइडर्स म्यूजिक फेस्टिवल के प्रचार के तहत, रेड एफएम द्वारा विभिन्न शहरों में ब्रेकफास्ट राइड्स का आयोजन किया गया। दिल्ली में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग ठाकुर ने भी भाग लिया और राइड का आनंद भी लिया। बता दें कि Harley-Davidson FLTRXS, Road Glide Special में अनुराग ठाकुर ने राइड का आनंद लिया है।
क्या है इस बाइक का दाम
गुगल इमेज से पता करने पर हमें ज्ञात हुआ कि अनुराग Harley-Davidson FLTRXS, Road Glide Special- बाइक पर सवार थे। जिसकी किमत मार्केट में 41 लाख से शुरू होती है। बता दें कि यह एक शानदार क्रूज़र बाइक है, जिसमें शक्तिशाली इंजन और एयरोडायनामिक डिज़ाइन है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में गायब हुई 14 साल की लड़की- सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल
नशे से मुक्ति का संदेश
रेड एफएम द्वारा आयोजित की गई ब्रेकफास्ट राइड्स का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे से मुक्ति का संदेश फैलाना है। ड्रग फ्री इंडिया के तहत इस अभियान में लोग एकजुट हुए और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए सड़कों पर उतरे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक
दिल्ली में आयोजित होगा उत्सव
बता दें कि यह दो दिवसीय उत्सव 8 और 9 फरवरी, 2025 को दिल्ली में आयोजित होगा। इस बार का आयोजन पिछले साल के मुकाबले और भी भव्य और यादगार होने जा रहा है। बता दें कि इस आयोजन में संगीत, कला, भोजन और ऑटोमोबाइल का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्रिल और शीशे निकालकर घर में घुसे चोर- लाखों का सोना लेकर फरार
बाइक लवर्स लेंगे भाग
बता दें कि राइडर्स म्यूजिक फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण बाइकिंग समुदाय, संगीत प्रेमियों और खाने के शौकिनों को एक मंच पर लाना है। इस आयोजन में कस्टम, विंटेज और एडवेंचर बाइक्स के अलावा, शानदार कारों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि, देशभर से आए लोग यहां एकजुट होंगे जहां वे अपनी पैशन और क्रिएटिविटी का जश्न मनाएंगे। यह फेस्टिवल सुरक्षित राइडिंग प्रैक्टिसेस को बढ़ावा देने और टू-व्हीलर्स के लिए सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने का भी काम करेगा।
यह भी पढ़ें : HRTC के बेड़े में शामिल होने जा रही नई बसें- मार्च में होगी नई वोल्वो की सप्लाई
कलाकार भी दिखाएंगे अपना प्रदर्शन
राइडर्स म्यूजिक फेस्टिवल 2025 में संगीत प्रेमियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ होगा। इस साल के फेस्टिवल में 8 से अधिक कलाकारों का शानदार प्रदर्शन होगा, जिसमें मुख्य आकर्षण होंगे भारतीय संगीत निर्देशक और गायक अमित त्रिवेदी। अमित त्रिवेदी का परफॉर्मेंस इस फेस्टिवल को और भी रोमांचक बनाने के लिए रखा गया है।