मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से पंजाब पढ़ने गई 26 साल की ब्राह्मण युवती ने इस्लाम धर्म कुबूल कर कुरान की आयतें पढ़नी शुरू कर दी है। ब्राह्मण परिवार से आती इस युवती के व्यवहार परिवर्तन को लेकर परिवार ने चिंता जाहिर करते हुए मंडी पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज की है।
ब्रैन वॉश का आरोप
परिवार का कहना है कि जिस घर में मंत्रोच्चारण होता था, अब वहां कुरान पढ़ी जा ही है। घटना मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर इसलाम को अपनाया है। इस बात को जान पूरा परिवार सदमे में चला गया है। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी का किसी मुसलमान युवक ने ब्रेन वॉश कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता के बेटे से पकड़ा चिट्टा, हुआ गिरफ्तार- पिता ने दिया इस्तीफा
ब्राह्मण युवती पढ़ती है कलमा
जानकारी के अनुसार, मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के एक गांव का यह मामला है. यहां पर ब्राह्मण युवती ने धर्म परिवर्तन करते हुए इस्लाम धर्म अपना लिया. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब युवती के परिजन औट थाना में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे.
पंजाब पढ़ने गई थी
परिवार ने कहा कि उनकी बेटी इसलाम से संबंधित गतिविधियां करती है। पुलिस में दी शिकायत में परिवार ने बताया है कि उनकी बेटी पंजाब के जालंधर में पढ़ाई करने गई थी। अब वह एक निजी क्षेत्र में नौकरी भी कर रही है लेकिन इसी बीच लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया है। परिवार को शक है कि पंजाब में ही इस सारे प्रकरण को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खजाने में आए कर्ज के 700 करोड़, सैलरी की टेंशन बरकरार
घर लौटी तो इस्लाम कुबूल चुकी थी
परिवार का कहना है कि जब से उनकी बेटी पंजाब से पढ़ाई करने के बाद लौटी है तब से ही वह इस तरह की हरकतें कर रही है। वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में युवती के भी बयान दर्ज किए गए है। वहीं, युवती ने जबरन धर्म परिवर्तन की बात को स्वीकार नहीं किया है। इसलिए पुलिस इस मामले में असमंजस में है कि किस धारा के तहत कार्रवाई हो। वहीं लड़की बालिग भी है।
घर पर पढ़ती है नमाज
उधर परिवार का कहना है कि इस मामले में पुलिस को तह तक जाना चाहिए। घर से निकलने से पहले लड़की मंत्रोच्चारण करती थी, पंजाब से लौटने के बाद आयतें पढ़ी जा रही है।
घर पर नमाज पढ़ती है।
यह भी पढ़ें: पोस्ट मास्टर ने लगाया लोगों को चूना, हाल ही में हुआ था तबादला
जिसके कारण पूरा परिवार तनाव में आ गया है। परिवार ने इन सब के पीछे साजिश को बताया है। परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया गया है और अब वह अपने धर्म को भूलकर इस्लाम धर्म के बारे में बातें कर रही है। इसलिए पुलिस को इस विषय की जांच करनी है।