नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक हैं और आप फोटो खींचने के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आप 10 हजार रुपए से कम के बजट में भी 108 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
10 हजार रुपए में स्मार्टफोन
हम बात कर रहे हैं Realme C53 स्मार्टफोन की- जिसमें आपको कम कीमत में शानदार फीचर्स मिलेंगे। यह फोन आपको 10 हजार रुपए से कम की कीमत में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में छह दिन होगी भारी बारिश, सीजन का पहला ऑरेंज अलर्ट जारी
इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में आपको 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले और यूनिसॉक टी612 प्रोसेसर मिलेगा।
शानदार खूबियों से भरपूर
बता दें कि Realme C53 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इतन ही नहीं इसमें पांच हजार MAH की बैटरी जैसी खूबियां भी हैं। इस Realme मोबाइल के दो वेरिएंट हैं- जिसमें एक 4GB/128GB और दूसरा 6GB/128GB है।
Realme C53 के 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 9, 999 रुपए है। जबकि, 6GB/128GB वेरिएंट के लिए आपको 11,999 रुपए खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें: कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आया शख्स: नहीं बची जान
iphone के कैमरे जैसा देता है फील
Realme C53 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर तीन अलग-अलग रिंग्स में दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश दिया गया है। डिजाइन के मामले में मॉड्यूल iphone के कैमरा जैसा फील देता है। इस फोन में ऐपल iphone प्रो मॉडल्स के डायनेमिक आईलैंड जैसा फीचर मिनी कैप्सूल नाम से दिया गया है।