नई दिल्ली/हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट मैदान में चौकों छक्कों की बरसात कर दी। सांसदों के बीच खेले गए मैच में अनुराग ठाकुर ने शतक लगा कर अपने राजनितिक विरोधियों को चित्त कर दिया। दिल्ली में चल रहे संसद सत्र के बीच नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद क्रिकेट स्टेडियम में सांसदों के बीच एक दोस्ताना मैच खेला गया था।
क्यों हुआ सांसदों के बीच हुआ क्रिकेट मैच
दरअसल टीबी के बारे में लोगों को जागरूक करने के इरादे से आज रविवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद क्रिकेट स्टेडियम सांसदों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। यह मैच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन के बीच हुआ।
यह भी पढ़ें : CM साहब, कैसे मिलेगी गुणात्मक शिक्षा: 5 कक्षाएं.. 21 छात्र और शिक्षक सिर्फ एक
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष एकादश की कप्तानी की। जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा अध्यक्ष एकादश का नेतृत्व किया। इस दोस्ताना कार्यक्रम को 'टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच' नाम दिया गया है। इस मुकाबले में सभी सांसद खास तरह की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे, जिसमें लिखा था कि टीबी हारेगा और भारत जीतेगा।
अनुराग ठाकुर ने जड़ा शतक
इस मैच में सांसदों की लोकसभा इलेवन टीम के कप्तान अनुराग ठाकुर बनाए गए। लोकसभा इलेवन की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अनुराग ठाकुर ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए महज 59 गेंदों पर शतक जड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर इंतजार कर रहे थे बच्चे, रास्ते में थम गई पिता की सांसें
अनुराग ठाकुर ने इस मैच में कई बेहतरीन शॉट खेले और कई बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
उनके शतक के बदौलत ही लोकसभा इलेवन की टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। अनुराग ठाकुर ने 65 गेंदों में नाबाद रहते हुए 111 रन बनाए।
अनुराग ठाकुर की टीम ने बनाए 251 रन
मैच में लोकसभा इलेवन के गेंदबाज दीपेंद्र हुड्डा का भी जलवा दिखा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें बेस्ट बॉलर ऑफ मैच का अवार्ड दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 251 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राज्यसभा इलेवन 178 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख कार छोड़ भागे तस्कर, सीट के पास मिला चरस का थैला
दूसरी और राज्यसभा इलेवन की ओर से कमलेश पासवान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। हालांकिए वे अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने मैच को दिलचस्प रही।
[caption id="attachment_30247" align="alignnone" width="723"]
Cricket-Match[/caption]
क्या बोले अनुराग ठाकुर
मैच के बाद सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह दोस्ताना मैच टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए खेला गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब बिजली होगी महंगी, जानें सुक्खू सरकार ने क्यों लिया यह फैसला
आज का यह क्रिकेट मैच केवल खेल के रूप में नहीं, बल्कि एक सामाजिक पहल के तौर पर आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और देशवासियों को इस रोग से मुक्त करने के लिए प्रेरित करना था।
यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: दो कारों में जोरदार टक्कर, सवार थे कई लोग
लोकसभा स्पीकर की टीम
लोकसभा स्पीकर 11 की टीम में कप्तान अनुराग ठाकुर के साथ बतौर खिलाड़ी मनोज तिवारी, दीपेन्द्र हुड्डा, के राममोहन नायडू, तेजस्वी सूर्या, राजीव प्रताप रूडी, चंद्रशेखर रावण, एल वी कृष्णा, मुरलीधर मोहोल, अरूण गोविल, ओम प्रकाश राजे निंबालकर, पुष्पेन्द्र सरोज, निशिकांत दुबे, ए नायडू कालीसेट्टी, सागर खंडारे, देवेश शाक्य, दुष्यंत सिंह, राजेश वर्मा और गुरमीत सिंह हायर को शामिल किया गया है।
[caption id="attachment_30246" align="alignnone" width="723"]
Cricket-Match[/caption]
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार ने बस को मारी टक्कर, अंदर फंसे 3 सवार; मची चीख-पुकार
राज्यसभा अध्यक्ष की टीम
राज्यसभा चेयरमैन 11 की टीम में किरेन रिजिजू को कप्तान बनाया गया। उनकी टीम में कमलेश पासवान, मो अजहरूद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, राघव चड्ढा, डेरेक ओ ब्रॉयन, रवि किशन, नीरज शेखर, तोखन साहू, अशोक मित्तल, नीरज डांगी, सौमित्र खान, के सुधाकर, अनिल यादव, विजय कुमार दुबे, अमरपाल मौर्य, दुराई वाइको, सीएम रमेश और सुरेन्द्र सिंह नागर बतौर खिलाड़ी शामिल होंगे।