शिमला। हिमाचल में मानसून को दस्तक देने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा हुआ है। इस सब के बीच प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया है। ताजा अपडेट के अनुसार राजधानी शिमला, चंबा, पालमपुर, अंब और चिंतपूर्णी जैसे कई स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश की इन फुहारों ने जहां आम आदमी को गर्मी से राहत दी है।वहीं, प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के लोग भी अलर्ट मोड में आ गए हैं।
गलत निकला मौसम विभाग का अनुमान
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज के दिन मौसम के साफ़ रहने के अनुमान जताया गया था, जो कि फिलहाल तो गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में कल यानी 27 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: गर्मी के बीच खड्ड में नहाने गया था अभिनव: उसी में डूबा- 24 साल थी उम्र
इसके बाद 28 जून को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश दर्ज की जाएगी। तो वहीं 29 और 30 जून को मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 2 जुलाई तक लगातार मौसम के ख़राब रहने का पूर्वानुमान जताया है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट
विभाग की तरफ से 29 और 30 जून को शिमला, सिरमौर, कुल्लू, चंबा, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। अलर्ट किए गए इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी तूफान चलने की भी संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें: ड्राइवर ने खड्ड में गिरा दी गाड़ी: महिला की आंखों के सामने उजड़ गया उसका सुहाग
बता दें कि पिछले दो दिनों से प्रदेश में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान फिर से 40 के पार पहुंच गया है। बीते कल ऊना में सबसे ज्यादा गर्मी रही। यहां अधिकतम तापमान 41।4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एक दिन बाद आएगा मानसून
आमतौर पर प्रदेश में मानसून 22 जून से 25 जून के बीच एंट्री कर देता है। मगर इस बार मानसून देरी से पहुंच रहा है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार, 27 जून यानी कल हिमाचल में मानसून दस्तक दे सकता है।