शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में संजौली मस्जिद विवाद के बीच संजौली में प्रदर्शनकारियों का काफिला ढली सब्जी मंडी से संजौली की ओर रवाना हो गया है। प्रदर्शनकारी जोरदार नारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा सुरक्षा का कड़े इंतजाम कर दिए गए है।
संजौली की तरफ कदमताल
ढली टनल के पास भारी पुलिस बल तैनात है। ढली सब्जी मंडी से 200 से अधिक प्रदर्शनकारी संजौली की तरफ बढ़ रहे हैं। इनकी मूवमेंट को देखते हुए ढली की दोनों टनल भी आवाजाही को बंद कर दिया गया है। वहीं, डीसी शिमला के खिलाफ भी प्रदर्शनकारी नारे लगाते नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: जूनियर की रैगिंग करना पड़ा भारी, बाहरा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने खदेड़े प्रदर्शनकारी
वहीं, दूसरी ओर सिविल सोसाइटी के लोगों ने संजौली चौक पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। बता दें कि सोलन और बिलासपुर से भी लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा सभी लोगों को संजौली बाजार से खदेड़ा गया है। ढली टनल से वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने पर भी रोक लगा दी गई है।
1 गिरफ्तार
संजौली मस्जिद विवाद के बीच संजौली में हिंदू जागरण मंच के समर्थक संजौली चौक पहुंचे। हिंदू जागरण मंच के महामंत्री कमल गौतम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कमल गौतम ने कहा कि वह यहां हिंदू लोगों की भावनाओं का ख्याल रखने के लिए संजौली बाजार पहुंचे है। इस मौके पर वहां पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
हिंदुओ की आवाज दबाने की कोशिश- गौतम
बता दें कि नारेबाजी के बीच पुलिस ने पहले सभी समर्थकों को मौके से खदेड़ने की कोशिश की। जिसके बाद स्थिति से निपटने के लिए 1 को गिरफ्तार किया गया। वहीं कमल गौतम का कहना है किसरकार हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: DC शिमला की उपद्रवियों को सीधी चेतावनी, मस्जिद मामले में जानिए नई अपडेट
संजौली बाजार किया बंद
संजौली बाजार में दुकानों को भी बंद करवाया गया है।मस्जिद विवाद के बीच संजौली में 1,000 जवानों को तैनात किया गया है। संजौली क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागू की गई है। ये धारा सुबह 7 बजे से रात 11.59 बजे तक लागू रहने वाली है। वहीं, भारी पुलिस बल तैनाती के साथ पुलिस के दंगा नियंत्रक वाहन भी मौके पर पहुंचे है।