#विविध

September 18, 2024

हिमाचल कैडर की IAS को कार्मिक विभाग का रिमाइंडर- जानें क्या है मामला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की नव नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता को कार्मिक विभाग ने रिमांडर भेजा है। कार्मिक विभाग की सचिव ने नंदिता गुप्ता से ड्यूटी जॉइन ना करने का कारण पूछा है।

नंदिता ने नहीं ज्वॉइन की ड्यूटी

दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग ने बीती 27 अगस्त को नंदिता गुप्ता को हिमाचल का CEO नियुक्त किया था। मगर 21 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नंदिता ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। यह भी पढ़ें : संजौली में पत्थरबाजी करने वाले 70 लोगों की पहचान, अब होंगी गिरफ्तारियां

कार्मिक विभाग ने भेजा रिमाइंडर

आपको बता दें कि ECI ने हिमाचल कैडर की साल 2001 बैच की IAS अधिकारी नंदिता गुप्ता को एक हफ्ते के अंदर ज्वाॉइन करने के लिए कहा था। साथ ही इसकी सूचना कार्मिक विभाग को देने के निर्देश दिए थे। मगर नंदिता ने अभी तक ज्वॉइन नहीं किया। इसी के चलते अब कार्मिक विभाग ने नंदिता गुप्ता को रिमाइंडर भेजकर ज्वॉइन नहीं करने के कारण पूछे हैं।

पूछा ना आने का कारण

आपको बता दें कि नंदिता अभी दिल्ली में सेवाएं दे रही हैं। हिमाचल की CEO बनने के बाद नंदिता गुप्ता एक बार हिमाचल जरूर आई थी, लेकिन ​​​​​​​उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया है। यह भी पढ़ें : पंचायतीराज उपचुनाव: आज नाम वापसी का अंतिम दिन, अभी मैदान में हैं 243 प्रत्याशी हिमाचल में नंदिता ने मनीष गर्ग की जगह लेनी थी। मनीष गर्ग पहले ही रिलीव हो गए हैं। वह अब केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख