#विविध

December 16, 2024

NIT हमीरपुर के रजिस्ट्रार ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश भर में नंबर एक है। इस कारण यहां के शिक्षण संस्थानों की कोई भी खबर चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसा ही एक मामला NIT यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से सामने आया है। जहां रजिस्ट्रार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

होल्ड पर रखा गया ही इस्तीफा

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष नानोटी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, बचपन से था देश सेवा करने का सपना फिलहाल उनका इस्तीफा अभी होल्ड पर रखा गया है और उन्हें पुनर्विचार के लिए एक महीने का समय दिया गया है। करीब डेढ़ साल पहले रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त हुई डॉ. नानोटी का इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है।

इस्तीफे के बताए पारिवारिक करण

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने बताया कि डॉ. नानोटी ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार को इस निर्णय पर फिर से विचार करने के लिए कहा गया है और उन्हें पर्याप्त समय दिया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा बेचने आए थे पंजाबी युवक, बीच रास्ते में हुए खेप के साथ अरेस्ट

संस्थान में सबकुछ चल रहा व्यवस्थित

डॉ. नानोटी की नियुक्ति लंबे समय के बाद हुई थी जिससे संस्थान में स्थिरता आई। उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान ने कई नई उपलब्धियां हासिल कीं और आंतरिक व्यवस्थाओं में भी सुधार देखने को मिला। छात्रों के छोटे-मोटे झगड़ों को छोड़ दें तो संस्थान में पिछले कुछ समय से कोई बड़ी समस्या नहीं हुई है। उनके नेतृत्व में संस्थान का माहौल सकारात्मक बना रहा।

पद के बने कई तलबगार

हालांकि, डॉ. नानोटी का इस्तीफा अभी होल्ड पर है लेकिन इस पद को पाने के लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने ऊपरी स्तर पर अपनी पैरवी शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: कंधे पर पालकी.. उसमें मरीज, डेढ़ घंटा पैदल चल सड़क तक पहुंचाया हैरानी की बात यह है कि इन इच्छुक अधिकारियों में से कुछ के खिलाफ पहले महिला स्टाफ और छात्राओं की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। एक अधिकारी के खिलाफ तो थाने में एफआईआर तक दर्ज है।

आगामी प्रक्रिया पर टिकी नजरें

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर डॉ. नानोटी इस्तीफा देती हैं तो मंत्रालय इस महत्वपूर्ण पद पर किसे नियुक्त करता है। फिलहाल सभी की नजरें रजिस्ट्रार के अगले कदम और संस्थान की आगे की प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख