शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार और कर्मचारियों के बीच ठनी अदावत मानों कम होने का नाम नहीं ले रही है। 3 अक्टूबर से फेस्टिवल सीजन का आगाज़ हो चुका है लेकिन सरकार द्वारा कर्मियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते की किश्त नहीं मिली है। जिसके कारण कर्मचारी परेशान है और पेंशनर्स हताश ।
14 अक्तूबर को होगा जनरल हाउस
इसी बीच, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ ने आगामी 14 अक्टूबर को एक जनरल हाउस बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर ने यह भी तय किया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैरापिट से टकराई बाइक, व्यक्ति की आखों के सामने दोस्त ने तोड़ा दम
सीएम से बैठक की उम्मीद
बता दें कि सीएम सुक्खू अब प्रदेश वापस लौट आए हैं। ऐसे में कर्मचारी वर्ग ये उम्मीद कर रहे हैं कि सीएम की वापसी के बाद वे डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर को लेकर बैठक बुला सकते हैं। सीएम कार्य को निपटाने के लिए सचिवालय बैठेंगे, देखने योग्य बात होगी कि क्या सीएम सुक्खू कर्मचारियों को बैठक के लिए निमंत्रण भेजते हैं या नहीं।
पिछली बैठक की थी स्थगित
पिछली बार, कर्मचारियों ने 17 सितंबर को प्रस्तावित जनरल हाउस की बैठक को मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर की ओर से वार्ता का प्रस्ताव मिलने के बाद स्थगित कर दिया था। लेकिन सीएम की अस्वस्थता के कारण इस वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकल सका।कर्मचारी महासंघ का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री अगले दो से तीन दिनों में कर्मचारियों को वार्ता के लिए नहीं बुलाते हैं, तो सचिवालय के कर्मचारी मजबूरन 14 अक्टूबर को जनरल हाउस करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुनिया छोड़ गई विवाहिता, मायका पक्ष के आरोप पर पति हुआ अरेस्ट
क्या कहते हैं पेंशनर
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह पहली बार हो रहा है कि रिटायर कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि डीए की तीन किस्तें अब तक जारी नहीं की गई हैं और छठे वेतनमान का संशोधित एरियर भी पेंशनर्स को नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के रियांश का धमाका, छोटी सी उम्र में जीता बड़ा खिताब
वहीं, आत्माराम शर्मा ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो पेंशनर्स को मजबूरन आंदोलन करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें पेंशनर्स की समस्याओं को उठाया गया है।
त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को उम्मीदें
त्योहारों का यह मौसम न केवल खरीदारी का है, बल्कि परिवारों के लिए खुशियों का भी है। लेकिन पेंशनर्स की आर्थिक स्थिति उन्हें इस खुशी से वंचित कर रही है। प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर्स इस फेस्टिवल सीजन में आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करेगी, ताकि वे त्योहारों की खुशियों का आनंद उठा सकें।