#विविध

September 28, 2024

हिमाचल के इस किले में छिपा है अरबों का खजाना, आती हैं अजीबो-गरीब आवाजें

शेयर करें:

हमीरपुर। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में कई ऐतहासिक धरोहरें मौजूद हैं। प्रदेश में बहुत सारे किले ऐसे हैं- जो बहुत ही अद्भुत हैं और कई रहस्यों से भरे हुए हैं। आज हम आपको हिमाचल के ऐसे किले के बारे में बताएंगे, जिसमें अरबों रुपए का खजाना छिपा हुआ है।

हिमाचल में रहस्यमयी किला

हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित सुजानपुर के किले की। इस किले को खजांची किला भी कहा जाता है। यह किला अपनी अद्भुत संरचना और रहस्यमयी खजाने के लिए जाना जाता है। यह भी पढ़ें: HPU के हॉस्टल की 5वीं मंजिल से गिरा छात्र, लॉ की कर रहा था पढ़ाई

छिपा हुआ है अरबों रुपए का खजाना

खजांची किले का निर्माण 1758 में कटोच वंश के राजा अभय चंद द्वारा किया गया था। जिसके बाद राजा संसार चंद ने इस पर शासन किया। माना जाता है कि राजा संसार चंद का खजाना आज भी इस किले में छिपा हुआ है, लेकिन इसे अब तक कोई ढूंढ नहीं पाया है। किले के अंदर एक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग होने की बात कही जाती है, जिसे अब तक कोई भी पूरी तरह से पार नहीं कर सका है। सुरंग की तंग और अंधेरी स्थिति के कारण लोग 100 मीटर से अधिक आगे बढ़ने का साहस नहीं करते। यह भी पढ़ें: हिमाचल : चढ़ाई पर चालक से नहीं लगा गियर, खड्ड में गिरा ईंटों से भरा ट्रक

आती हैं अजीबो-गरीब आवाजें

ग्रामीणों का कहना है कि इस खजाने को पाने के कोशिश में कई बार मुगलों और अन्य शासकों ने खुदाई की, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। किले से रात के समय अजीबो-गरीब आवाजें भी सुनाई देती हैं, जो इसके रहस्यों को और गहरा बना देती हैं। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख