#विविध

July 28, 2024

शाबाश हिमाचल पुलिस: परिजनों को सौंपा लापता बेटा, मानिसक रूप से है बीमार

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश की सिरमौर जिला पुलिस ने सराहनीय काम कर सबका दिल जीत लिया है। पुलिस टीम ने 6 महीने से लापता चल रहे एक व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवाया है। उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। इस कार्य के बाद क्षेत्र के लोग सिरमौर पुलिस की काफी सराहना कर रहे हैं।

परिवार को सौंपा लापता शख्स

पुलिस टीम ने परिवार से बिछड़े इस शख्स को उसके भाई को सौंप दिया है। व्यक्ति के परिजन सिरमौर पुलिस का काफी आभार व्यक्ति कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: परिजनों को कमरे में लट*का मिला मुकेश, निजी कंपनी में करता था काम

बहुत कम करता था बातचीत

दरअसल, सराहां बाजार में एक व्यक्ति काफी समय से घूम रहा था- जोकि लोगों से बहुत कम बातचीत करता था। इसके बारे में 25 जुलाई को जायका भोजनालय में खाना खाने के दौरान भोजनालय के मालिक सुशील शर्मा ने पुलिस को दी।

भाई के हवाले किया पवन

उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति अपने आप को मुरैना मध्य प्रदेश का बताता है। इसके बाद पुलिस ने संबंधित थाने में संपर्क किया और व्हाट्सऐप पर पवन की फोटो भेजी। इसी दौरान जांच में पुलिस टीम ने पाया कि व्यक्ति का नाम पवन है। पवन मध्यप्रदेश के मुरैना जिले स्थित टिकेटगाड़ी गांव का रहने वाला है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सात महीने पहले हुई थी शादी, डेंगू ने छीन लिया सुहाग इसके बाद पवन का भाई रविंद्र सिंह उसे लेने के लिए पच्छाद पुलिस थाना पहुंचा। जहां उसे जरूरी हिदायत देकर पवन को उसके हवाले कर दिया गया।

सिरमौर पुलिस ने जीता सबका का दिल

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सिरमौर पुलिस बहुचर्चित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मामले को लेकर काफी विवादों में रही। इस मामले ने पुलिस विभाग की खूब किरकिरी भी करवाई। वहीं, अब खाकी ने यह सराहनीय कार्य कर एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख