#विविध

October 31, 2024

हिमाचल में दिवाली के दिन डोली धरती, सुबह- सवेरे आया भकूंप

शेयर करें:

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में दिवाली के दिन हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, यह भूकंप गुरुवार सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था।

नहीं हुआ नुकसान

हालांकि, इस भूकंप के दौरान किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप के झटके बहुत कम लोगों ने महसूस किए, और दिवाली के उत्सव के शोर के कारण कई लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं हुई। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की खास दिवाली- अनाथ बच्चों से की मुलाकात, तोहफे भी बांटे

चंबा में आते है सबसे ज्यादा भूकंप

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से हल्के भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं, जिसमें चंबा जिले में सबसे अधिक भूकंप आते हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है। पारा गिरने लगा है और लाहौल स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 1.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, और 6 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली पर दिल्ली से आया खास तोहफा, यहां जानिए पूरी खबर

पूरे महीने नहीं हुई बारिश

इस बीच, सूखी ठंड ने ऊंचाई वाले इलाकों में असर डालना शुरू कर दिया है। अक्टूबर में हिमाचल प्रदेश में 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है और पूरे महीने एक भी बार बारिश नहीं हुई। इस प्रकार, किन्नौर में दिवाली के दिन भूकंप के झटके और गिरते तापमान ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। प्रशासन और मौसम विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख