शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों का काफिला संजौली पहुंच गया है। पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए ढली टनल पर उन्हें रोकने की कोशिश की जो कि नाकाम रही। जिसके बाद संजौली में प्रदर्शनकारी बेकाबू हुए और पुलिस की लाठी चली।
संजौली में माहौल तनावपूर्ण
जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों द्वारा ढली टनल पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ा गया है और प्रदर्शनकारी संजौली पहुंच चुके हैं ।भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। पुलिस की लोगों को बाहर निकालने की कोशिश नाकाम रही।
यह भी पढ़ें: DC शिमला की उपद्रवियों को सीधी चेतावनी, मस्जिद मामले में जानिए नई अपडेट
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है। शिमला की संजौली में माहौल तनावपूर्ण है।
संजौली पहुंचने से पहले प्रदर्शनकारियों को ढली टनल में रोकने का प्रयास किया गया। जहां पर लगे बैरिकेड तोड़कर प्रदर्शनकारी आगे संजौली की ओर बढ़े। यहां पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो हुई।
पुलिस ने ढली टनल के पास भीलाठियां बरसाना शुरू कर दिया और प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन भी चलाया गया। इसके बावजूद भी टनल से प्रदर्शनकारी आगे संजौली की ओर बढ़ गए।
कई हिंदू नेता गिरफ्तार
बता दें कि सुबह के समय ही संजौली में पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम को हिरासत में ले लिया है। वहीं, दावा यह किया जा रहा है कि कई अन्य हिंदू नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू बोले-मस्जिद विवाद को ना दें राजनीतिक रंग, जयराम ठाकुर ने भी दी प्रतिक्रिया
बाजार पूरी तरह बंद
उधर, ढली से संजौली की ओर पहुंचे प्रदर्शनकारियोें को देख दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर ताले जड़ दिए है। वहीं, शहर के स्कूल- कॉलेज खुले है। ऐसे में बच्चो की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
ढली में किया था चक्का जाम
बता दे कि इससे पहले प्रदर्शनकारियों के काफिले ने ढली प्रेट्रोल पंप के पास रूक कर चक्का जाम कर दिया। ट्रैफिक जाम होने के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर भगवान राम के भजनों का गायन किया।
यह भी पढ़ें: जूनियर की रैगिंग करना पड़ा भारी, बाहरा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र गिरफ्तार
हनुमान चालीसा का जाप
ढेरों की तादाद में पहुंचे प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल है। महिलाओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सड़क पर बैठी ये महिलाएं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करती भी नजर आई।