शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने धारा 163 का उल्लंघन कर संजौली में प्रवेश किया। वहीं, पुलिस द्वारा हिंदू संगठनों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आईँ हैं।
कई प्रदर्शनकारी घायल
जानकारी मिल रही है कि इस प्रदर्शन में मौजूद कई प्रदर्शकारियों को लाठीचार्ज के समय चोटें आई है। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई इस मुठभेड़ में पुलिस जवान को भी चोटें आई है।
यह भी पढ़ें: संजौली में लाठीचार्ज- टूट गए बैरिकेड्स, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू
नहीं मान रहे प्रदर्शनकारी
बता दें कि वॉटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया है। लेकिन लोग हटने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, एसपी शिमला द्वारा प्रदर्शनकारियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी मस्जिद से करीब 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
कई हिंदू नेता गिरफ्तार
बता दें कि सुबह के समय ही संजौली में पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम को हिरासत में ले लिया है। वहीं, दावा यह किया जा रहा है कि कई अन्य हिंदू नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू बोले-मस्जिद विवाद को ना दें राजनीतिक रंग, जयराम ठाकुर ने भी दी प्रतिक्रिया
भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है। शिमला की संजौली में माहौल तनावपूर्ण है।संजौली पहुंचने से पहले प्रदर्शनकारियों को ढली टनल में रोकने का प्रयास किया गया।
जहां पर लगे बैरिकेड तोड़कर प्रदर्शनकारी आगे संजौली की ओर बढ़े। यहां पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो हुई।पुलिस ने ढली टनल के पास भीलाठियां बरसाना शुरू कर दिया और प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन भी चलाया गया। इसके बावजूद भी टनल से प्रदर्शनकारी आगे संजौली की ओर बढ़ गए।
यह भी पढ़ें: जूनियर की रैगिंग करना पड़ा भारी, बाहरा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र गिरफ्तार
बाजार पूरी तरह बंद
उधर, ढली से संजौली की ओर पहुंचे प्रदर्शनकारियों को देख दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर ताले जड़ दिए है। वहीं, शहर के स्कूल- कॉलेज खुले है। ऐसे में बच्चो की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।