#विविध

July 18, 2024

हिमाचल: एक माह बाद की थी तारीख, कुछ यूं गरीब के घर आई लक्ष्मी

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के एक नागरिक अस्पताल में महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्ची को जन्म दिया है।नवजात शिशु के जन्म के बाद जच्चा और बच्चा को तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां दोनों को आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है। महिला की पहचान सतीशी के रूप में हुई है- जो कि सुकाबाग की रहने वाली है।

अस्पताल के गेट पर दिया बच्ची को जन्म

बताया जा रहा है कि सतीशी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने लगी। जिसके चलते परिजनों द्वारा उसे निजी वाहन से नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया जा रहा था। इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा और तेज हो गई और उसने अस्पताल पहुंचने से पहले गेट पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया। यह भी पढ़ें: 24 वर्षीय युवक को भारी पड़ी लापरवाही, खाई में गिरी कार, नहीं बची जा.न

एक महीने पहले शुरू हुई प्रसव पीड़ा

उधर, सूचना मिलते ही अस्पताल के गायनी विभाग के नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने धात्री महिला को आनन-फानन में लेबर रूम में पहुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद भर्ती कर लिया गया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने सतीशी को प्रसव की तारीख 20 अगस्त की दी थी। मगर सतीशी ने एक महीने पहले ही बच्ची को जन्म दे दिया है। गनीमत है कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची के आने से परिवार में खुशी का माहौल है।

एंबलुेंस में दिया था बेटे को जन्म

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक 22 वर्षीय महिला ने 108 एंबुलेंस में बेटे को जन्म दिया था। जोहड़ों गांव की एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया गया था। इसी दौरान जब एंबुलेंस महिला को लेकर नाहन अस्पातल जा रही थी तो महिला की स्थिति गंभीर हो गई और प्रसव का समय आ गया।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया फेसबुक पर नेताओं की फॉलोअर्स रेस में कौन निकला आगे : यहां जानें

एंबुलेंस के EMT गगन और ड्राइवर जसविंदर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोगीनंद के पास सड़क किनारे एंबुलेंस को रोक कर महिला का सुक्षित प्रसव करवाया। महिला ने रात करीब 11 बजे के आसपास बेटे को जन्म दिया।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

ट्रक ने बुलेट सवार को कुचला, मिली दर्दनाक मौत

यह दुखद खबर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां नाहन शहर के वाल्मीकि नगर में रहने वाले एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान अश्वनी नारनौल के रूप में हुई है- जो की 41 साल का था। अश्वनी अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। अश्वनी की बेटी महज 6 महीने के है और बेटा आठ साल का है। अश्वनी पिकअप चलाकर अपने घर-परिवार का गुजारा करता था। अश्वनी की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार सदमे में है। अश्वनी घर से कुरुक्षेत्र में एक भोग रस्म में हिस्सा लेने के लिए अपनी बुलेट पर निकला था। इसी बीच ट्रक…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चलती कार में लगी आग, दंपति थे सवार

जिला कुल्लू में एक भयानक कार हादसा पेश आया है। यहां मणिकर्ण घाटी के मलाणा सड़क मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त कार में दंपति सवार थे। आग लगने के कारण कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। दोनों पति-पत्नी अपनी कार से मणिकर्ण घूमने के लिए आए थे। मगर रास्ते में उनकी कार हादसे की शिकार हो गई। आग लगने के…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख