किन्नौर। हिमाचल में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। लोग काफी दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हिमाचल के किन्नौर जिला में बिना बारिश के ही सड़क पर जल प्रलय आ गई। जिसे देख कर वाहन चालकों के होश उड़ गए। सड़क पर पानी के साथ भारी मलबा आने से दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। यह पानी किन्नौर जिला की शोंगटोंग की टनल में लीकेस के बाद आया था।
शोंगटोंग टनल में हुआ लीकेज
दरअसल शोंगटोंग की एडिट टनल में शनिवार देर रात को अचानक लीकेज हो गया। जिससे भारी मांत्रा में पानी और मलबा सड़क पर आ पहुंचा। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर इस हाइवे से यातायात को बंद कर दिया और रूट को डायवर्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण
अंदर काम कर रहे थे लोग
बता दें कि एचपीसीएल की शोंगटोंग टनल का पटेल कंपनी की ओर से निर्माण किया जा रहा है। शनिवार की रात करीब 10 बजे टनल के अंदर अचानक लीकेज होने से पानी का सैलाब आ गया और उसके साथ भारी मलबा भी सड़क पर जमा हो गया। जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई। वहीं टनल के अंदर काम कर रहे लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहीं रहे पूर्व मंत्री महेंद्र ठाकुर के दामाद- 4 दिन पहले ही मनाई थी शादी की सालगिरह
प्रशासन ने एनएच बहाली को लगाई मशीनें
पानी के लीक होने की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और एनएच बहाली के लिए मौके पर मशीनों को भेजा। प्रशासन ने प्रशासन ने टापरी से रिकांगपिओ और रिकांगपिओ से टापरी की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया कड़छम-शीलती सड़क से भेजा और लोगों से अपील की है कि वाहन चालक इसी रूट का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मजदूर की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, बिना किसी कोचिंग के हासिल किया मुकाम
सड़क पर लग गया था लंबा जाम
बता दें कि हिमाचल में अकसर भारी बारिश के बाद इस तरह से सड़कों पर पानी और म्लबा जमा होता है। लेकिन किन्नौर जिला में बिना बारिश के ही सड़क पर मलबा जमा हो गया है, जिससे पूरा एनएच ही बंद हो गया है। प्रशासन ने एनएच को बहाल करने के लिए मशीनों को लगा दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक यह एनएच वाहनों के लिए बहाल हो जाएगा।