ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में बीते रोज जैजो में इनोवा चालक की एक छोटी सी गलती ने दो परिवारों के 9 लोगों को दर्दनाक मौत दे दी। यही नहीं दो लोग अभी भी लापता हैं। शादी समारोह में जा रहे इन परिवारों की खुशियां आधे रास्ते में ही मातम में बदल गईं। शायद ऐसा पहली बार होगा कि जिला में एक साथ 9 चिताएं जलाई जाएंगी।
सतलुज नदी के तट पर एक साथ जलेंगी 9 चिताएं
ऊना जिला में सतलुज नदी के तट पर आज इन 9 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है। हालांकि अभी तक होशियार पुर के एक अस्पताल में इन सभी मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को ऊना के देहलां लोअर और भटोली में लाया जाएगा, जहां इन सभी का एक साथ सतलुज नदी पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का हिमाचल दौरा हुआ रद्द, सीएम सुक्खू ने बताई वजह; जानें
एक परिवार के पांच लोगों की मौत
इन 9 मृतकों मंे पांच मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिसमें परिवार के मुखिया सुरजीत कुमार उनकी पत्नी परमजीत कौर, बेटा गगन कुमार हैं। जबकि सुरजीत का भाई सरूप चंद, उनकी पत्नी पलविंदर कौर और बेटा नितिन शामिल है। यह सभी देहला गांव के रहने वाले थे। इनमें सरूप चंद अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सुरजीत कुमार के परिवार के सभी मृतकों की एक साथ सतलुज नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल
सुरेंद्र कौर और उसके तीन बच्चे भी चल बसे
इसी तरह से सुरेंद्र कौर उर्फ सिन्नोे और बच्चे अमानत, भावा और हर्षित की भी इस हादसे में मौत हुई है। इनमें अभी तक सुरेंद्र कौर का शव नहीं मिला है। इन 3 मृतकों का अंतिम संस्कार भी आज सतलुज नदी के तट पर ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू के समर्थन में आए कई BJP नेता, बोले: मुफ्त बिजली-पानी बंद करना सही फैसला
इनोवा कार का चालक भी देहलां लोअर का रहने वाला था। उसका अंतिम संस्कार भी भभोर साहिब में किया जाएगा। ऐसे में आज सतलुज नदी पर एक साथ 9 लोगों की चिताएं जलेंगी। ऐसा दर्दनाक मंजर शायह ही लोगों ने पहले कभी देखा होगा।
दो परिवारों में तीन सगी बहनों का हुआ था ब्याह
इस हादसे में तीन सगी बहनों की मौत हुई है। इनमें परमजीत कौर, पलविंदर कौर और सुरेंद्र कौर उर्फ सिन्नो शामिल हैं। परमजीत कौर और पलविंदर कौर की दो सगे भाइयों सुरजीत कुमार और सरूप चंद के साथ शादी हुई थी, जबकि तीसरी बहन सुरेंद्र कौर उर्फ सिन्नो का भटोली में सुसराल था।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी “आप एक कलंक”, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना
उफान में बह रही खड्ड में बह गए थी इनोवा गाड़ी
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह इनोवा गाड़ी में सवार होकर यह सभी 12 लोग पंजाब के नवांशहर में साले की बेटी की शादी में जा रहे थे। लेकिन जेजो खड्ड में आए उफान में इनकी इनोवा गाड़ी बह गई। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी में सवार दीपक कुमार को तो बचा लिया, लेकिन अन्य गाड़ी के साथ ही बह गए। जिसमें से 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए। वहीं दो लापता लोगों की तलाश की जा रही है।