#विविध

August 29, 2024

कंगना रनौत को रे*प का एक्सपीरियंस है: ये क्या बोल गए पंजाब के पूर्व सांसद

शेयर करें:

शिमला। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत किसान अंदोलन पर बयान देकर बुरी तरह से फंस गई है। कंगना रनौत को अब रेप की धमकियां मिल रही हैं। इसका खुलासा खुद मंडी की सांसद कंगना रनौत ने किया है। कंगना रनौत ने कहा है कि आज मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं। इस तरह से मुझे धमकी देकर मेरी आवाज को कोई दबा नहीं सकता है।

कंगना को मिली रेप की धमकी

कंगना ने यह खुलासा तब किया, जब उनके खिलाफ पंजाब के एक पूर्व सांसद ने विवादित बयान दिया और कहा कि कंगना को रेप का तजुर्बा है। दरअसल कंगना ने किसान आंदोलन पर बयान दिया था कि किसान आंदोलन के समय वहां पर रेप हो रहे थे और लोगों को मार कर लटकाया जा रहा था। जिस पर पंजाब के संगरूर से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि कंगना को रेप का एक्सपीरियंस है। यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?

पूर्व सांसद बोले कंगना को रेप का तजुर्बा है

सिमरनजीत सिंह मान ने आज गुरुवार को ही कंगना के बयान पर कहा था कि मैं कहना तो नहीं चाहता लेकिन कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है। उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है ताकी लोगों को इसके बारे में समझाया जाए कि रेप कैसे होता है। वहीं जब पूर्व सांसद से यह पूछा गया कि कंगना को रेप का तजुर्बा कैसे हैं तो सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि आप अगर साइकिल चलाते हैं तो साइकिल चलाने का तजुर्बा नहीं आता है उसी तरह कंगना को रेप का तजुर्बा है।

सिमरनजीत सिंह मान के बयान ने बढ़ाई सियासी गर्मी

सिमरनजीत सिंह मान के इस बयान के बाद तो सियासी गरमाहट बढ़ गई थी। मान की यह टिप्पणी कंगना रनौत के द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बलात्कार के आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आई है। सिमरनजीत सिंह मान के इस बयान पर अब भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पलटवार किया है। कंगना रनौत ने कहा कि आज मुझे रेप की धमकी मिल रही है इस तरह से वह मुझे धमकी देकर मेरी आवाज नहीं दबा सकते हैं। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार पर लगा शराब घोटाले का लांछन: डिटेल में जानें कैसे हुआ खेल

कंगना ने कहा था किसान आंदोलन में हो रहे थे रेप

बता दंे कि कुछ दिन पहले हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बयान दिया था कि पंजाब में किसन आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने हिंसा फैलाई थी। किसान आंदोलन में लोगों को मार कर लटकाया जा रहा था। वहां पर रेप हो रहे थे। उन्होंने कहा था कि अगर देश में अगर बंगलादेश जैसे हालात बन जाते अगर केंद्र मंे एक मजबूत सरकार ना होती तो। यह भी पढ़ें: अघोषित आर्थिक आपातकाल : CM, मंत्री- CPS और चेयरमैन नहीं लेंगे दो महीने का वेतन-भत्ता

किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से हुई थी किरकिरी

कंगना के इस बयान के बाद राजनीति में भूचाल आ गया था। खासकर पंजाब में तो कंगना के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए थे। कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की जाने लगी थी। कंगना के खिलाफ बढ़ते लोगों के रोष को देखते हुए भाजपा ने भी अपनी सांसद से किनारा कर लिया था। यह भी पढ़ें: आबकारी नीति पर तपा सदन, रणधीर शर्मा के सवाल पर क्या बोले CM सुक्खू; जानें

कंगना के बयान से भाजपा ने कर लिया था किनारा

भाजपा ने एक पत्र जारी कर कहा था कि कंगना का यह बयान उनका निजी मत है। कंगना किसी भी बयान के लिए भाजपा की तरफ से अधिकृत नहीं है। इसके साथ ही भाजपा ने कंगना की क्लास भी लगाई थी और इस तरह के विवादित बयान ना देने की नसीहत दी थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख