मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक नई लग्जरी कार खरीदी है। जिससे उन्होंने फिर से सुर्खियों में जगह बनाई है। कंगना ने लैंड रोवर की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB मॉडल लिया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
नई रेंज रोवर का स्वागत
बता दें कि इन दिनों कंगना अपने मनाली वाले घर में है और मंडी संसदीय क्षेत्र लोगों से मुलाकात भी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि कंगना ने मनाली वाले घर में ही अपने नए वाहन का स्वागत पूजा-अर्चना के साथ किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर
3.08 करोड़ की गाड़ी
इससे पहले, कंगना ने मुंबई के पाली हिल में स्थित अपने बंगले को बेचा था, जिसकी कीमत लगभग 32 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह बिक्री उनके प्रोडक्शन वेंचर की ओर बढ़ने की योजना का हिस्सा थी। लैंड रोवर रेंज रोवर भारतीय बाजार में दो पावरट्रेन के विकल्पों के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 3.08 करोड़ रुपये है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 3.61 करोड़ रुपये है। दोनों वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: मंत्री अनिरुद्ध जयराम ठाकुर पर बरसे- “घर में बेले बैठे कोई काम नहीं है”…
रेंज रोवर का स्टाइलिश लुक इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसका बम्पर और ग्रिल डिजाइन इसे एक सुपर लग्जरी लुक देता है। सिग्नेचर DRL और डिजिटल एलईडी हेडलाइट्स इसे एक खास पहचान देते हैं। कार में 55.88 सेंटिमीटर के डायमंड टर्न्ड ग्लॉस डार्क ग्रे कंट्रास्ट के व्हील्स लगे हुए हैं।
इंटीरियर्स की शानदार डिजाइन
रेंज रोवर के इंटीरियर्स में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर है, साथ ही फ्रंट सेंटर कंसोल में रेफ्रिजरेटर कंपार्टमेंट भी है। इसमें 13.1-इंच की टचस्क्रीन और पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए भी एक और 13.1-इंच की स्क्रीन दी गई है। वायरलैस डिवाइस चार्जिंग का फीचर इस कार को और भी आधुनिक बनाता है।
यह भी पढ़ें: 15 महीने में 3 करोड़ का लेनदेन- शशि महात्मा से पुलिस ने उगलवाए कई राज
फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में
बता दें कि कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' वर्तमान में बंबई हाईकोर्ट में विवादों के घेरे में है। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया था कि वह इस फिल्म के संबंध में निर्णय ले। पिछली सुनवाई में सेंसर बोर्ड ने कहा कि वह कुछ दृश्यों में कांट-छांट करने के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट देने को तैयार है। फिल्म के निर्माता ने इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए समय मांगा है। इसके अलावा, 'इमरजेंसी' पर आरोप है कि यह फिल्म सिख समुदाय को बदनाम करने का प्रयास कर रही है, जिससे फिल्म के रिलीज पर सवाल उठ रहे हैं।