शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को करीब सवा दो महीने बाद आज स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिल जाएंगे। न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया आज 29 दिसंबर को राज्य के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11:30 बजे होगा।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रह चुके हैं
बता दें कि न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे थे। वे 4 फरवरी 2024 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने जस्टिस संधावालिया के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी, जिसके बाद उनका नाम हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में तय हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बर्फबारी से थम गए HRTC के पहिए, इतने रूट हुए प्रभावित
पिता भी रह चुके चीफ जस्टिस
जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया का जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ था। उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और बाद में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से 1989 में LLB की डिग्री हासिल की। उनका कानूनी परिवार से गहरा संबंध है क्योंकि उनके पिता जस्टिस एस एन संधावालिया, 1978 से 1983 तक पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे और 1983 से 1987 तक पटना हाईकोर्ट के भी चीफ जस्टिस रहे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी के बाद मौसम रहेगा साफ- जानिए अब कब बदलेगा मौसम
त्रिलोक चौहान संभाले थे जिम्मा
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस संधावालिया के पदभार ग्रहण से पहले जस्टिस त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे थे। जस्टिस त्रिलोक चौहान ने 18 अक्टूबर 2023 को पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर के रिटायर होने के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी संभाली थी। वे पहले भी जस्टिस सबीना के रिटायर होने के बाद यह जिम्मा निभा चुके थे।