हमीरपुर। हिमाचल में वीआईपी कल्चर पाने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है। लेकिन प्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी ने इस वीआईपी कल्चर को ठुकरा दिया है। इस आईपीएस अधिकारी ने अपनी सरकारी गाड़ी से फ्लैशर और सायरन को हटवा दिया है। यही नहीं उन्होंने अपने विभाग को सख्त निर्देश भी दे दिए हैं कि उनकी गाड़ी में सायरल और फ्लैशर का इस्तेमाल ना किया जाए। यह आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर हैं।
सीएम ने अपने गृह जिला की सौंपी कमान
दरअसल हिमाचल में चुनाव आचार संहित हटते ही सीएम सुक्खू ने एसपी भगत सिंह को अपने गृह जिला की कमान सौंपी थी। उन्हों ने 10 जून से हमीरपुर में बतौर एसपी अपनी सेवाएं शुरू कर दीं। हमीरपुर में एसपी का कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले अपने आप में बदलाव करते हुए काम की शुरूआत की। उन्होंने एसपी पद के चलते मिली सरकारी गाड़ी से फ्लैशर हटा दिया और सायरन को भी बंद करवा दिया है।
एसपी ने अपनी सरकारी गाड़ी से हटवाई फ्लैशर और सायरन
2015 वैच के आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर की गाड़ी अब हमीरपुर की सड़कों पर बिना फ्लैशर और सायरन के चलती हुई नजर आएगी। भगत सिंह ठाकुर ने अपने स्टाफ् को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि उनकी सरकारी गाड़ी बीना फ्लैशर और सायरन के चलाई जाए। हालांकि उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कभी कोई बड़ी अनहोनी या इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ जाए, तब फ्लैशर या सायरन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
1994 में बतौर इंस्पेक्टर शुरू किया था करियर
बता दें कि एसपी भगत सिंह ठाकुर ने वर्ष 1994 में बतौर इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। जिसके बाद अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर ही आज वह एसपी की पोस्ट तक पहुंचे हैं। वह प्रदेश के लगभग हर जिला में सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: प्री मानसून की दस्तक: भारी बारिश का अलर्ट- खोले जा रहे डैम के गेट, जानें डिटेल
भगत सिंह ठाकुर प्रदेश के उन चुनिंदा पुलिस अधिकारियों में से हैं जो पुलिस विभाग को बेहतर बनाने के साथ साथ ही आम जनता के लिए भी सराहनीय कार्य करते रहते हैं। भगत सिंह की इसी काबिलीयत को देखते हुए सीएम सुक्खू ने उन्हें अपने गृह जिला की कमान सौंपी है।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह के विभाग के हाल, पांच दिन में ही उखड़ गई नई नवेली सड़क
भगत सिंह ठाकुर को 2021 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल भी मिल चुका है। बॉक्सिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।