#विविध

November 27, 2024

हिमाचल के मुक्केबाज आशीष ने मणिपुर से लाई दुल्हनिया, मंदिर में लिए सात फेरे

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज आशीष चौधरी और मणिपुर की इमुनागांबी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने सुंदरनगर के भौण स्थित शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेकर शादी की रस्मों को पूरा किया है।

तीन साल तक किया डेट

आशीष साल 2021 में बंगलूरू में इंडिया कैंप में इमुनागांबी से मिले थे। तीन साल तक डेट करने के बाद और एक दूसरे को अच्छे से जानने के बाद दोनों ने उम्रभर के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी कार, दो घरों के बुझ गए चिराग- गांव में पसरा मातम

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हैं आशीष की पत्नी

टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मंडी जिले के आशीष चौधरी की पत्नी इमुनगांबी भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हैं। इमुनगांबी अभी तक चार बार नेशनल चैंपियन और दो बार नेशनल गेम्स चैंपियन रह चुकी हैं। साथ ही कामनवेल्थ गेम्स में रजत पदक भी हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा एशियन गेम्स में भारतीय बॉक्सिंग टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- कड़े फैसलों से गरीबों को आंच नहीं, पर्सनल टारगेट कर रही BJP

शानदार मुक्केबाज हैं आशीष

आशीष चौधरी ने 2019 एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक और बैंकॉक में आयोजित 2019 थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2020 एशिया/ओशिनिया ओलंपिक क्वालीफायर में कांस्य पदक भी जीता था। आशीष चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों के बाद वो वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वो ओलिंपिक में मेडल लाएं। ऐसे में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर वो अपने पिता का सपना पूरा करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख