#विविध

December 12, 2024

हिमाचल के जवान को J&K में मिली शहादत, एक महीना पहले बना था पिता

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश ने बीते एक हफ्ते में अपना तीसरी वीर जवान खो दिया है। मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र का बेटा इंद्रीश शर्मा देश सेवा करते हुए शहीद हो गया है। इंद्रेश की शहादत की खबर सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा परिवार को दी गई है।

हिमाचल ने खोया एक और जवान

बेटे की शहादत खबर सुनने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई है। शहीद की पत्नी बेसुध हो गई है। दुखद बात तो यह है कि इंद्रेश अभी एक महीना पहले ही पिता बने थे। ह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा

J&K में मिली शहादत

आपको बता दें कि इंद्रेश शर्मा सरकीधार के रहने वाले थे। इंद्रेश शर्मा पिछले 20 साल से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वर्तमान में वो J&K के पुंछ में तैनात थे- जहां देश सेवा करते हुए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इंद्रेश की शहादत के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन है। ह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल से बच्ची को उठा ले गया हेल्मेट मैन, तलाश में भटक रही मां

एक महीने का है बेटा

इंद्रेश अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गए हैं। इंद्रेश की दो बेटियां और एक माह का छोटा बेटा है। इंद्रेश के पिता भी सेना में कार्यरत थे। उनकी पत्नी डलहौजी में आर्मी के क्वार्टर में बच्चों के साथ रह रही है। जबकि, माता-पिता घर पर रहते हैं। इंद्रेश की शहादत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल, बताया जा रहा है कि इंद्रेश का देहांत गोली लगने के कारण हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद को गोली मार दी है। जबकि, इस बात की कोइ पुष्टि नहीं हो पाई है।
(NOTE: खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख